Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार फिफ्टी जड़ी। कोहली और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। विराट कोहली की इस पारी के मुरीद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट भी हो गए। उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ की है। मैच में विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अभी पढ़ें – IND vs SA: संजू सैमसन को Team India में मिलने वाली है ये बड़ी जिम्मेदारी, कल हो सकती है घोषणा
🗨️🗨️ I am enjoying my process at the moment: @imVkohli
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/xVrzo737YV #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/7JlLTyDj6y
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ‘आखिरी मैच से पहले कोहली पर कभी ज्यादा दबाव रहा होगा, क्योंकि वह पहले दो मैचों में योगदान नहीं दे पाए थे। इसके अलावा उन्हें एडम जैम्पा का भी सामना करना था, जिन्होंने उन्हें कई बार आउट किया है। कोहली मैच दर मैच बेहतर होते जा रहे हैं।
सलमान बट्ट ने विराट को बताया चैंपियन
सलमान बट्ट ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए तीसरे टी 20 को लेकर कहा कि ‘ विराट कोहली के लिए यह एक उच्च दबाव वाला गेम था और भारत एक मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ कड़े लक्ष्य का पीछा कर रहा था। उन्होंने पहले दो मैचों में भी रन नहीं बनाए थे। उन्हें जैम्पा का सामना करना पड़ा, जो अतीत में उनके खिलाफ काफी सफल साबित हुए हैं। वह काफी दबाव में होंगे, लेकिन एक चैंपियन की तरह इससे निपटे।
विराट का फॉर्म में लौटना भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत- सलमान बट्ट
सलमान बट्ट ने आगे कहा कि कोहली ने पारी की अच्छी एंकरिंग की। उनकी फॉर्म में वापसी भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत है। वह पारी को गहराई तक ले जा रहे हैं। कोहली ऐसा करने का जोखिम उठा सकते हैं, क्योंकि मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे अन्य खिलाड़ी हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By