नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अक्सर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई। रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले ही माहौल बना दिया। पत्रकारों से भारतीय कप्तान के रूप में परिचय कराने पर रोहित ने ऐसा रिएक्ट किया कि महफिल ही लूट ली। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले रोहित शर्मा का कप्तान के रूप में परिचय कराया जा रहा था, ऐसे में उन्होंने कहा- “सबको पता है यार।”
गिल बनाम केएल की बहस पर दिया ये जवाब
हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही रोहित से केएल राहुल बनाम शुभमन गिल की बहस के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि उप-कप्तान के रूप में राहुल को हटाने का मतलब यह नहीं है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाएगा। उन्होंने कहा- “जब हम खिलाड़ियों के कठिन समय से गुजरने की बात करते हैं तो किसी भी व्यक्ति को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। उप-कप्तानी को हटाने से जहां तक गिल और केएल दोनों का संबंध है, कुछ भी संकेत नहीं मिलता है। स्क्वाड के सभी 17-18 खिलाड़ी गिनती में हैं। हमने अभी तक अपने एकादश को अंतिम रूप नहीं दिया है। मैं टॉस में इसकी घोषणा करना पसंद करता हूं। भारत जून में लंदन में द ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी बर्थ हासिल करने से एक जीत दूर है। रोहित ने कहा, “यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।”
और पढ़िए – आगे बढ़कर शॉट मारने जा रहे थे Rohit Sharma, गेंदबाज ने दिखाई चालाकी और हो गया खेल, देखें वीडियो
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 28, 2023
Snapshots from #TeamIndia's training session here in Indore ahead of the third Test match against Australia.#INDvAUS pic.twitter.com/yLmoBLxfYG
— BCCI (@BCCI) February 28, 2023
Fun times in the field ft. @imVkohli 🙂 💪#TeamIndia sharpen their catching skills ahead of the 3rd #INDvAUS Test in Indore. 👍 👍@mastercardindia pic.twitter.com/6VtHfBBbLt
— BCCI (@BCCI) February 27, 2023
और पढ़िए – हवा में लहराकर सीधे स्टंप में घुसी Nathon Lyon की बॉल, पुजारा भी रह गए हैरान, देखें वीडियो
हम चुनौतीपूर्ण हालातों में खेल रहे हैं
रोहित ने पिच के बारे में कहा, “हां ये हमारे घरेलू हालात हैं, लेकिन हम इन चुनौतीपूर्ण हालातों में खेल रहे हैं।” “बल्लेबाजों के लिए लगातार रन बनाना आसान नहीं है। पिछले टेस्ट में हमें दबाव में रखा गया था और हम यहां भी ऐसी ही उम्मीद कर सकते हैं।” कप्तान ने कहा- पटेल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन “सचमुच शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं।” “वे गुणवत्ता वाले बल्लेबाज हैं। यह निश्चित रूप से हमें आत्मविश्वास देता है।”
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By