---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs AUS: जिसका कभी विराट और धोनी ने देखा था सपना, ऐसा कारनामा करेंगे रोहित, बस करना होगा ये काम

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच आज से खेला जाना है। ये मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में अभी तक भारतीय टीम का दबदबा रहा है। भारत 2-0 से आगे चल रही है और […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Mar 1, 2023 11:09
IND vs AUS Rohit Sharma Virat Kohli MS Dhoni
IND vs AUS Rohit Sharma Virat Kohli MS Dhoni

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच आज से खेला जाना है। ये मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में अभी तक भारतीय टीम का दबदबा रहा है। भारत 2-0 से आगे चल रही है और वह इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में वापसी के लिए उतरेगी। भारतीय टीम के पास इस मैच को जीतने पर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। दरअसल टीम अगर ये मैच जीत जाती है तो वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर आ जाएगी।

और पढ़िए – श्रेयस अय्यर हुए क्लीन बोल्ड, भारत की आधी टीम पवेलियन की ओर

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा पूरा करेंगे कोहली और धोनी का सपना

दरअसल रोहित शर्मा फिलहाल आधिकारिक रुप से टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेंट के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया पहले ही टी20 और वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई हैं ऐसे में अगर भारत के टेस्ट मैच जीत जाती है तो वह टेस्ट में भी नंबर 1 बन जाएगी। भारत के अभी 115 प्वाइंट है और वह इसमें दूसरे नंबर पर हैं वहीं टॉप पर ऑस्ट्रेलिया है जिसके 126 प्वाइंट है हालांकि ये रैंकिंग 15 फरवरी के बाद से अपडेट नहीं हुई है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बेहद पास है और इस मैच को जीतने के बाद वह टॉप पर आ जाएगी। अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा भारत के इकलौते कप्तान बन जाएंगे जिनकी कप्तानी में टीम तीनों फॉर्मेंट में नंबर 1 बनी हो।

और पढ़िए – बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मैच आज, जानें भारत में कब और कैसे देखें लाइव

---विज्ञापन---

विराट कोहली की कप्तानी में लंबे समय तक टेस्ट में नंबर 1 रही इंडिया

बता दें कि भारतीय टीम पहली बार 1973 में टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2009 में एक बार फिर नंबर वन के पायदान पर कब्जा जमाया था। उसके बाद टीम इंडिया 2011 तक इसी पायदान पर रही थी। बाद में 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के एक बार फिर टेस्ट में नंबर वन बनी थी, जो सिलसिला 2020 तक जारी रहा था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 01, 2023 07:32 AM

संबंधित खबरें