IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। जून 2023 में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में कौन सी टीमें भाग लेगी उसका चयन इसके नतीजे पर निर्भर करेगा। ये भारतीय टीम के लिए बेहद ही जरूरी है और इसके लिए टीम ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
इस सीरीज में सभी की निगाहें भारतीय टीम के चेज मास्टर विराट कोहली पर होगी जो कि मेहमानों के हाथों से जीत छीन सकते हैं। कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया की क्या तैयारी रहना चाहिए इसे लेकर मेहमान टीम के पूर्व गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने अपनी राय रखी है और बताया है कि कप्तान पैट कमिंस और कोहली के बीच रोमांचक टक्कर होगी और वे विराट को आउट भी कर सकते हैं।
और पढ़िए – ‘सुपरमैन’ बनकर हवा में उड़े Chris Green…लपक लिया तूफानी कैच, देखें VIDEO
खेल के शीर्ष पर खड़े दो क्रिकेटर्स के बीच टक्कर दमदार होगी- गेलेस्पी
गिलेस्पी ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा है कि ‘मैं कोहली बनाम कमिंस टक्कर देखने के लिए बेकरार हूं। एक शानदार मुकाबला होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसे एक-दूसरे का सामना करते हैं। जब विराट बैटिंग के लिए उतरे तो मैं कमिंस को गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद करूंगा। अपने खेल के शीर्ष पर दो दमदार क्रिकेटर की टक्कर रोमांचक होगी।’
और पढ़िए – माही के सामने ‘धोनी’ बन गए ईशान किशन, रॉकेट थ्रो से उड़ा डाला स्टंप, देखें वीडियो
Virat Kohli vs Cummins: जानें क्या कहते हैं आंकड़े
भारतीय टीम के खतरनाक खिलाड़ी विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के रिवर्स किंग पैट कमिंस के बीच आंकड़ों की बात करें तो इसमें कमिंस का दबदबा नजर आता है। कमिंस ने कोहली को अब तक 9 बार आउट किया है और कोहली का स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 94 का ही है। ऐसे में कोहली को इस सीरीज में कमिंस की रिवर्स स्विंग और ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों से बचना होगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें










