IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इंदौर टेस्ट का पहला दिन है। टीम इंडिया को 109 रन पर समेटने के बाद कंगारू टीम बैटिंग कर रही है। ऑस्ट्रेलिया को रवींद्र जडेजा ने दूसरा बड़ा झटका दिया है। उन्होंने Marnus Labuschagne का शिकार किया। जिस गेंद पर लाबुशेन आउट हुए वह पड़कर आई और सीधा स्टंप में घुस गई और बल्लेबाज का काम तमाम हो गया।
मार्नस लाबुशेन ने 91 गेंद में 31 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 चौका निकला। जडेजा ने लाबुशेन को 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। आउट होने के बाद बल्लेबाज हैरान नजर आया और घुटनों पर आकर अफसोस करता रहा। फिर पवेलियन लौट गया। उधर टीम इंडिया ने जश्न मनाया।
WATCH – @imjadeja sneaks one through Marnus Labuschagne's defence 👏 👏
Live – https://t.co/t0IGbs2qyj #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/H1bijSuLDJ
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
Jadeja gets the much needed breakthrough for #TeamIndia as Labuschagne is bowled for 31 runs.
Live – https://t.co/xymbrIdO60 #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/ZdmlMsACFR
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
जडेजा ने किया लाबुशेन का शिकार
रवींद्र जडेजा ने जिस गेंद पर लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया। वह स्टंप की लाइन में थी। गेंद पड़कर थोड़ अंदर आई और स्टंप में जा घुसी। जब तक बल्लेबाज बल्ला लगाते गेंद निकलकर अपना काम कर चुकी थी। बल्लेबाज इस तरह से गच्चा खाया कि वह बल्ला तक नहीं उठा पाया और जडेजा की खतरनाक गेंद का शिकार बना।
https://twitter.com/aftab169/status/1630869620625403905?s=20
टीम इंडिया प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन