IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रचा है। 3 विकेट लेते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 100 विकेट लेने का कारनाम कर दिखाया है। अश्विन से पहले सिर्फ टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ऐसा कर पाए हैं।
अश्विन इन 3 बल्लेबाजों को आउट कर पूरे किए 100 विकेट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट में अश्विन ने सबसे पहले मार्नस लाबुशेन को आउट किया फिर स्टीव स्मिथ को शून्य पर चलता किया। इसके बाद जैसे ही उन्होंने एलेक्स कैरी को विकेट निकाला तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट पूरे कर लिए ।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अश्विन का प्रदर्शन
पारी- 37
विकेट – 100
औसत – 29.21
पांच विकेट हॉल – 6
बेस्ट बॉलिंग फिगर – 7/103
और पढ़िए – IPL 2023: फैंस के लिए खुशखबरी….आज इतने बजे जारी हो सकता है शेड्यूल, पढ़ें डिटेल
GENIUS Ashwin Anna !! @ashwinravi99 #INDvAUS #BorderGavaskarTrophy https://t.co/YKQTn5Szzp
— शुभम खंडेलवाल 🇮🇳 (@AskShubh) February 17, 2023
अश्विन के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का बड़ा मौका
अगर रविचंद्रन अश्वि ने इसी मुकाबले में 5 प्लस विकेट ले लिए तो वह भारत में खेलते हुए 26 बार 5 जे ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन जाएंगे। अभी वह 25 बार 5 विकेट लेकर इस मामले में वह अनिल कुंबले की बराबरी पर हैं। अगर 2 विकेट और वह इस पारी में लेते हैं तो कुंबले को पीछे छोड़ देंगे।
https://twitter.com/ChanduBhaiSinha/status/1626496172708995073?s=20
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के दूसरे सेशन में टी ब्रेक तक 6 विकेट खोकर 199 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉब्स 36 जबकि पैट कमिंस 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के लिए अश्विन ने 3 जबकि शमी ने 2 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट निकाला है।
और पढ़िए – पीटर हैंड्सकॉम्ब ने जड़ा अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 220/6
Ashwin against Australia in Tests:
Innings – 37
Wickets – 100
Average – 29.21
Five wicket haul – 6
Best bowling figure – 7/103One of the greatest ever in Longer format history, Take a bow, Ash. pic.twitter.com/2H8Taiv7Sn
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 17, 2023
अश्विन का क्रिकेट करियर
टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 90 टेस्ट की 127 पारियों में 460 विकेट लिए हैं। वह 113 वनडे में 151 जबकि 65 टी20 में 72 और आईपीएल के 184 मैचों में 157 विकेट ले चुके हैं। अश्विन के पास गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने की क्षमता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें