IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम में तेज गेंदबाज की वापसी लगभग तय हो गई है। इस खबर से ऑस्ट्रेलिया टीम में खुशी की लहर है। प्लेइंग 11 में मिचेल स्टार्क की वापसी से कंगारू टीम की ताकत बढ़ जाएगी। इसलिए माना जा रहा है कि अगला टेस्ट रोमांचक हो सकता है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) नागपुर टेस्ट में मिली करारी हार के बाद काफी निराश हैं। कमिंस एंड कंपनी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही मैच में एक पारी और 132 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। नागपुर में पहला टेस्ट खेला गया था, जिसमें भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पानी भरते नजर आए।
और पढ़िए –IND vs AUS: नागपुर में Axar Patel ने किया बड़ा कमाल….9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रचा इतिहास
कप्तान कमिंस ने दिया स्टार्क की चोट पर अपडेट
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पहला टेस्ट मैच हारने के बाद मिचेल स्टार्क को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि मिचेल स्टार्क आज दिल्ली पहुंचेगे। वहीं जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए तैयार नहीं हैं। कैमरन ग्रीन को लेकर हम दो दिन में ही कुछ कह सकते हैं।’
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोटिल हुए थे मिचेल स्टार्क
दरअसल, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे। लिहाजा उन्होंने उस सीरीज का तीसरा टेस्ट मिस किया था। इसके बाद वह नागपुर टेस्ट से भी बाहर रहे थे। अब कप्तान पैट कमिंस ने दावा किया है कि वो दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए आज पहुंच जाएंगे।’
और पढ़िए –IND vs AUS: ‘किसने कहा कि आप उप-कप्तान हैं तो बच जाएंगे’?, फ्लॉप KL Rahul को लेकर आया ये बड़ा बयान
मिचेल स्टार्क कौन हैं?
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। बांए हाथ से तेज गेंदें डालने वाले इस बॉलर के पास गेंद को अंदर और बाहर ले जाने की जबरदस्त कला है। इनकी गति से ही बल्लेबाज गच्चा खा जाता है। स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 75 टेस्ट की 144 पारियों में 304 विकेट लिए हैं। 107 वनडे में 211 विकेट लिए हैं। टी20 के 58 मैच में उन्होंने 73 विकेट लिए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें