IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से जीत लिया है। नागपुर में खेले गए इस मुकाबले के तीसरे दिन कंगारु टीम पर भारतीय टीम स्पिनर्स हावी हुए और मेहमान टीम को 91 रन पर ही ढ़ेर कर दिया। इस तरह टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है।
करारी हार के बाद पैट कमिंस ने दिया ये बयान
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने बया में कहा कि ‘भारत में कई बार खेल बहुत तेजी से आगे बढ़ता है। वे बहुत (टीम इंडिया) अच्छा खेले। जब स्पिन हो रही हो तो स्पिनर हमेशा कड़ी मेहनत करने वाले होते हैं। रोहित बहुत अच्छा खेले। विकेट स्पिन हुआ। हमें 100 रन और बनाने चाहिए थे।’
और पढ़िए – ‘अन्ना और भैया एक ही हैं’, R अश्विन ने क्यों कहा-यह गलती सुधार लीजिए, देखें VIDEO
पैट कमिंस ने की मर्फी की तारीफ
नागपुर टेस्ट में भारत के खिलाफ डेब्यू में 7 विकेट लेने वाले टॉ मर्फी की तारीफ में पैट कमिंस ने ‘मर्फी शानदार था।’ आपको बता दें कि मर्फी ने टीम इँडिया के टॉप 4 बल्लेबाजों को आउट किया था। फिर उन्होंने 3 पुछल्ले बल्लेबाजों का भी शिकार किया। वह 22 साल के युवा ऑफ स्पिनर हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर टेस्ट मैच का हाल
नागपुर में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने 177 पर कंगारूओं को पहली पारी में बुक कर दिया। फिर भारत ने अपनी पारी में खेलते हुए 400 रन बनाए थे और 223 रनों की लीड ले ली थी। इसके बाद तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और 91 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने यह मैच पारी और 132 रनों से अपने नाम किया।
और पढ़िए – ‘ऑस्ट्रेलिया वास्तव में कठिन और मजबूत’….जीत के बाद अश्विन ने दिया ये बड़ा बयान
अश्विन ने 8, जडेजा ने 7 विकेट लिए
टीम इंडिया के लिए अश्विन ने दूसरी पारी में 5 बल्लेबाजों का शिकार किया, जबकि जडेजा ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। 2 विकेट शमी ने भी चटकाए और 1 विकेट अक्षर पटेल के खाते में गया। पहली पारी में अश्विन को 3, जडेजा को 5 और शमी-सिराज को 1-1 विकेट मिला था। इस तरह अश्विन ने इस मैच में कुल 8 विकेट लिए। जबकि जडेजा ने 7 विकेट निकाले।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें