India vs Australia T20 series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। इस सीरीज के लिए टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टॉस के बाद जब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन सामने आई तो सब हैरान थे। क्योंकि प्लेइंग इलेवन से दो मैच विनर खिलाड़ी ही बाहर थे जिस पर अब सवाल भी उठने लगे है।
वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा बाहर
बता दें, पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को बाहर रखा गया है। जो काफी चौंकाने वाला है। इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया फॉर्म भी काफी शानदार है। खासकर वाशिंगटन सुंदर की बात करे तो उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में उनके आंकड़े काफी शानदार है। जनवरी 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी सुंदर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS 1st T20I Live Updates: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू, स्टीव स्मिथ बने ओपनर; पढ़ें सभी लाइव अपडेट
सूर्यकुमार ने किया कप्तानी में अपना डेब्यू
बता दें, इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है। टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे है। सूर्यकुमार अब टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले 13वें कप्तान बन गए हैं। अब सूर्यकुमार अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहली टी20 सीरीज जिताना चाहेंगे। इस सीरीज में सूर्या के सामने कप्तानी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी को सुधारने का भी दबाव होगा।
Presenting #TeamIndia’s Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/T64UnGxiJU #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/rqSM2AwtZq
— BCCI (@BCCI) November 23, 2023
विशाखापट्टनम में टीम इंडिया के आंकड़े
बता दें, टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के आंकड़े विशाखापट्टनम की पिच पर काफी शानदार है। यहां पर भारतीय टीम ने तीन टी20 मुकाबले खेले है जिसमे से भारत को महज एक ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मैचों में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। साल 2016 के बाद से तो टीम इंडिया विशाखापट्टनम में एक भी मैच नहीं हारी है।