India vs Afghanistan Final: चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियाई खेलों में टीम इंडिया का फाइनल में सामना अफगानिस्तान से होगा। शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर गोल्ड मेडल मैच में एंट्री की थी। अब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मुकाबला 7 सितंबर शनिवार को खेला जाएगा।
पाकिस्तान की करारी हार
शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की युवा टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में 115 रनों पर ही सिमट गई थी। जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल किया और चार विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है। अफगानिस्तान की इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं साल 2019 वर्ल्ड कप खेल चुके गुलाबुद्दीन नायब।
कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और अफगानिस्तान के बीच यह गोल्ड मेडल मैच हांगझोउ के पिंगफेंग क्रिकेट कैम्पस में खेला जाएगा। आप अगर यह मैच हिंदी में देखना चाहते हैं, तो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल सोनी स्पोर्ट्स Ten 3, Ten 3 HD, सोनी स्पोर्ट्स Ten 4 HD पर देख सकते हैं। जबकि तमिल और तेलुगु में सोनी स्पोर्ट्स Ten 4 पर इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
वहीं, अगर आप इंग्लिश में देखना चाहते हैं, तो सोनी स्पोर्ट्स Ten 5 और सोनी स्पोर्ट्स Ten 5 HD में देख सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मैच देखना चाहते हैं, तो सोनी लिव ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। साथ ही अन्य अपडेट्स के लिए आप News24 Sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-