---विज्ञापन---

’30 साल की तरह महसूस हुए 3 दिन…’, पूर्व क्रिकेटर इमरान नजीर ने किया ‘जेल की हवा’ का खुलासा

नई दिल्ली: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान नजीर जेल की हवा खा चुके हैं। उन्होंने कराची की यात्रा के दौरान गिरफ्तार होने और तीन दिन जेल में बिताने के अपने अतीत के कड़वे अनुभव को साझा किया है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजीर ने कहा कि हवाई अड्डे की सुरक्षा जांच के दौरान उनके […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 28, 2023 18:11
Share :
Imran Nazir
Imran Nazir

नई दिल्ली: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान नजीर जेल की हवा खा चुके हैं। उन्होंने कराची की यात्रा के दौरान गिरफ्तार होने और तीन दिन जेल में बिताने के अपने अतीत के कड़वे अनुभव को साझा किया है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजीर ने कहा कि हवाई अड्डे की सुरक्षा जांच के दौरान उनके बैग में एक पिस्तौल मिली थी। क्रिकेटर ने कहा कि वह तब मुरीदके में रहा करते थे और अक्सर ट्रैवल नहीं करते थे।

पिस्तौल और गोलियां बैग के ऊपर पड़ी थीं

नजीर ने बताया- मुझे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक अंडर -19 क्रिकेट श्रृंखला के लिए चुना गया था। हम कराची की यात्रा कर रहे थे, जब मेरा बैग हवाई अड्डे पर सुरक्षा स्कैनर से गुजरा और मुझसे पूछा गया कि यह बैग किसका है। सुरक्षाकर्मियों ने तीन बार पूछा कि बैग किसका है। इसके बाद उन्होंने पुष्टि की कि यह उनका बैग है। इमरान ने आगे कहा- पिस्तौल और गोलियां बैग के ऊपर पड़ी थीं। इसके बाद उन्हें बाकी स्क्वाड से अलग कर दिया गया। उन्होंने इंटरव्यू ले रहे एंकर से कहा- मेरा दिल साफ है। इस घटना के बारे में सभी जानते हैं, जांच के बाद कुछ भी नहीं मिला।

---विज्ञापन---

भाग्यशाली हूं कि जेल में नहीं पीटा गया

नजीर ने बताया कि वह काफी डरे हुए थे। पहले तो मैंने सोचा कि यह एक खिलौना है, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि यह सब असली था। इसके बाद मुझे हथकड़ी लगाई गई और तीन दिन जेल में बिताने पड़े, लेकिन फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इसमें शामिल हो गया। नजीर ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें जेल में पीटा नहीं गया, लेकिन जेल में उनके तीन दिन 30 साल की तरह महसूस हुए। नजीर ने कहा कि जब आपके इरादे नेक हों तो आपके साथ कुछ भी बुरा नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि जेल से लौटने पर उनके कोचों ने उन्हें सलाह दी कि वह इस घटना को भूल जाएं और इसे एक बुरे सपने की तरह लें और क्रिकेट पर ध्यान दें। नजीर पाकिस्तान के लिए 1999 से 2012 के बीच 8 टेस्ट और 79 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Mar 28, 2023 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें