ICC Women T20 WC: महिला टी20 विश्वकप का आगाज हो चुका है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीम इंडिया आज पाकिस्तान के खिलाफ अपने इस अभियान का आगाज करने जा रही है। साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में आज भारत और पाकिस्तान की महिलाओं के बीच कड़ा मुकाबला होगा। जिसमें दोनों टीमों जीत के साथ इस टी20 विश्वकप का आगाज करना चाहेंगी।
भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट की टीम शाम 6 बजकर 30 मिनट पर आमने-सामने होंगी। 6 बजे टॉस होगा। ये इस विश्वकप का चौथा मुकाबला होगा। इससे पहले तीन मैच खेला जा चुके हैं। 10 फरवरी से श्रींलका और साउथ अफ्रीका की महिलाओं के बीच पहले मैच के साथ विश्वकप का आगाज हुआ था, जिसमें श्रीलंका ने 3 रन से जीत हासिल की थी।
और पढ़िए –IND vs AUS: छटपटा रही है ऑस्ट्रेलिया, रिप्लेसमेंट के तौर पर इस लेफ्ट आर्म स्पिनर को भारत बुलाया
Just 1️⃣ Day away from India's first clash of the #T20WorldCup! ⏳
---विज्ञापन---Go well, #TeamIndia 🇮🇳 👍
Drop a message in the comments below and wish the Women in Blue! 👏 👏 pic.twitter.com/LTaZ2DfF12
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 11, 2023
ऐसे देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान महिला विश्वकप का मैच
महिला टी20 विश्वकप का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के चैनलों पर किया जा रहा है। आप घर बैठे अपने टीवी पर फ्री में लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं। खास बात ये है कि स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
मोबाइल पर ऐसे देख पाएंगे लाइव मैच
अगर आप घर से दूर हैं और मोबाइल पर भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को देखना चाहते हैं तो इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देखी जा सकती है।
और पढ़िए –IND vs PAK: वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, स्मृति मंधाना नहीं खलेंगी मैच
महिला टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर (c), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे
महिला टी20 विश्वकप के लिए पाकिस्तान की टीम
बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली, नशरा संधू, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें