ICC T20 Team of The Year: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा सोमवार को साल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अपनी टीम ऑफ द ईयर चुनी। इस टीम में आईसीसी द्वारा सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया। वहीं इस टीम में सूर्या समेत चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। भारत के अलावा जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है। साथ ही आयरलैंड, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और यूगांडा के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
3 बड़े देशों के खिलाड़ी गायब
खास बात यह भी है कि पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के एक भी खिलाड़ी को इस टीम में जगह नहीं मिली है। इस खास प्लेइंग 11 में भारत के जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है, उसमें सूर्यकुमार यादव समेत दो बल्लेबाज हैं। वहीं एक स्पिनर और एक पेसर को भी आईसीसी ने टीम में शामिल किया है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। यह चारों खिलाड़ी भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
India's white-ball dynamo headlines the ICC Men's T20I Team of the Year for 2023 🔥
Check out who made the final XI 👇https://t.co/QrQKGYbmu9
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) January 22, 2024
कौन हैं वो 11 खिलाड़ी?
यशस्वी जायसवाल (भारत), फिल साल्ट (इंग्लैंड), निकोलस पूरना (विकेटकीपर, वेस्टइंडीज), सूर्यकुमार यादव (कप्तान, भारत), मार्क चैपमैन (न्यूजीलैंड), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), अल्पेश रमजानी (यूगांडा), मार्क अडेयर (आयरलैंड), रवि बिश्नोई (भारत), रिचर्ड नगारवा (जिम्बाब्वे), अर्शदीप सिंह (भारत)।
Suryakumar Yadav & Virat Kohli on Top 💯 pic.twitter.com/vtw6726eIs
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) January 15, 2024
सूर्यकुमार यादव ने की टीम इंडिया की कप्तानी
सूर्यकुमार यादव जिन्हें इस टीम का कप्तान बनाया गया है। वह पहली बार भारत के लिए हाल ही में कप्तानी करते दिखे थे। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम की कमान संभाली थी। वह पिछले डेढ़ साल से लगातार नंबर 1 टी20 बल्लेबाज भी हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टी20 टीम में उन्होंने कप्तानी संभाली थी। फिर अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 14 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी की और टीम के कप्तान भी रहे। अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप में जब हार्दिक और सूर्या फिट हो जाएंगे तब टीम इंडिया की कप्तानी कौन करता है?
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, देखें दोनों के बीच H2H टक्कर
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली टेस्ट टीम से बाहर, टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका