ICC T20 Rankings: भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे। ये महामुकाबला 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जाएगा। एक तरफ जहां एशिया की दो शक्ति टकराएंगी, वहीं, इस मैच में दो खिलाड़ियों के बीच भी जोरदार टक्कर होगी। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान की तरफ से रिजवान खान होंगे। इन दोंनों के बीच टी20 में नंबर वन बल्लेबाज बनने के लिए जंग होगी।
अभी पढ़ें – FIFA U17 WC: भारतीय महिला टीम का ऐलान, पहले मुकाबले में अमेरिका से टकराएगा भारत
आईसीसी की टी-20 रैंकिंग
बुधवार को आईसीसी की टी-20 रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, अगर आखिरी टी-20 में वह फेल नहीं होते तो शायद एक पर पहुंच जाते। मोहम्मद रिजवान ने नंबर वन पर हैं। सूर्या ने रिजवान के रेटिंग प्वाइंट्स को जल्द पार करने की ठान ली है। वे इसे टी20 वर्ल्ड कप में पार कर लेंगे।
The race for top spot in the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings for batters is heating up 🔥
---विज्ञापन---Details 👇https://t.co/V4Wvk0Cbhv
— ICC (@ICC) October 5, 2022
सूर्या-रिजवान मेलबर्न में लड़ेंगे अलग लड़ाई
टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान नंबर-1 पर हैं, जिनके 854 रेटिंग्स प्वाइंट हैं। जबकि भारत के सूर्यकुमार यादव नंबर-2 पर हैं, जिनके 838 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। सूर्या को बस एक इंनिग की जरुरत है। उसके बाद वे रिजवान से आगे निकल जाएंगे। मोहम्मद रिजवान भी शानदार फार्म में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ बीते 7 मैचों की सीरीज में उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 316 रन बनाए। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। उन्होंने इस सीरीज में 50*, 61, 8 रन बनाए।
अभी पढ़ें – AUS vs WI: वेस्ट इंडीज की खराब फील्डिंग पर सवाल, हार गए जीता जिताया मैच, देखें वीडियो
टॉप-10 में भारत से सिर्फ सूर्यकुमार यादव
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टॉप-10 में भारत से सिर्फ सूर्यकुमार हैं। बॉलर्स की रैंकिंग में कोई भी भारतीय टॉप-10 में नहीं है। गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो जोश हेजलवुड नंबर वन पर बरकरार हैं। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By