नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्ट इंडीज टीम की खराब फील्डिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं। आलम यह था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच में वेस्ट इंडीज की टीम जीत के मुहाने पर खड़ी थी, लेकिन खराब फील्डिंग ने ऑस्ट्रेलिया को जिता दिया। ये नजारा लास्ट ओवर में देखने को मिला।
छोड़ दिया पहला कैच
146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 6 गेंदों में 11 रन की जरूरत थी। शेल्डन कॉट्रेल ने जैसे ही पहली गेंद डाली, स्ट्राइक पर खड़े मैथ्यू वेड ने इसे शॉर्ट फाइन लेग की ओर घुमा दिया, यहां खड़ी फील्डर इससे पहले कि गेंद को पकड़ने की कोशिश करता, बॉल बाउंड्री पार कर गई।
Thrilling last over when Australia needed 11 runs to win.#AusVsWI #AUSvWIhttps://t.co/Umx0lI7v21
— Abdullah Neaz (@Neaz__Abdullah) October 5, 2022
---विज्ञापन---
अब बारी थी दूसरी गेंद की। वेड ने स्लोअर बॉल को डीप पॉइंट की ओर घुमा दिया, लेकिन बाउंड्री के पास खड़ा फील्डर रेमन रीफर ने कैच छोड़ दिया। बॉल उनके हाथों से निकल गई और वेड बच गए और उन्होंने दो रन भी ले लिए।
काइल मेयर्स ने भी छोड़ दिया कैच
तीसरी गेंद को वेड ने एक बार फिर डीप की ओर घुमाया, लेकिन वे एक रन ही ले सके। अब स्ट्राइक मिचेल स्टार्क के पास थी। स्टार्क ने चौथी स्लोअर बॉल पर बल्ला घुमाया तो ये बैकवर्ड पॉइंट की ओर हवा में उड़ गई। यहां खड़े फील्डर काइल मेयर्स ने दौड़ लगाई, लेकिन उनसे भी आसान कैच छूट गया। एक ओवर में दो कैच छोड़कर विंडीज ने मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कर दिया।
Australia needed 11 off Sheldon Cottrell's last over … and then this happened #AUSvWI https://t.co/0sNwI3hgBw
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 5, 2022
आखिरी ओवर के रोमांच का Video इस लिंक से देखा जा सकता है।
पांचवीं गेंद पर छोड़ दिया रनआउट
स्टार्क ने पांचवीं गेंद पर तेज दौड़ लगाकर दो रन ले लिए, लेकिन विंडीज के फील्डर उन्हें रनआउट भी नहीं कर सके। इस तरह विंडीज ने आखिरी ओवर में कॉट्रेल की शानदार गेंदबाजी के बावजूद मैच हाथ से निकाल दिया। बहरहाल, दो मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया जीत चुकी है। दूसरा मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में विंडीज की टीम किस तरह प्रदर्शन करती है।
Edited By