---विज्ञापन---

VIDEO: स्टंप में बल्ला मारने वाला ये खिलाड़ी OUT है या नॉट आउट? अंपायर के फैसले से हर कोई हो रहा हैरान…

अगर आप भी क्रिकेट में दिलचस्पी रखते हैं यो खबर आपके काम की है। ये आपके लिए एक तरह का इम्तिहान भी हो सकता है, क्योंकि इंटररनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पूछा गया है कि बल्लेबाज आउट है या नॉट आउट? आप भी इस वीडियो का सही जवाब दे […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Sep 9, 2022 11:38
Share :
Oshane Thomas hits bat on stumps
Oshane Thomas hits bat on stumps

अगर आप भी क्रिकेट में दिलचस्पी रखते हैं यो खबर आपके काम की है। ये आपके लिए एक तरह का इम्तिहान भी हो सकता है, क्योंकि इंटररनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पूछा गया है कि बल्लेबाज आउट है या नॉट आउट? आप भी इस वीडियो का सही जवाब दे सकते हैं…

अभी पढ़ें Virat Kohli Century: 1020 दिनों का लंबा इंतजार, लौटे तो कर ली पोंटिंग की बराबरी, अब सिर्फ सचिन आगे

---विज्ञापन---

सबसे पहले वीडियो के बारे में जानिए?

आईसीसी ने जो वीडियो शेयर किया है वो साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्डकप के एक मैच का है। ये मैच टानटन के द कूपर काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

ओशेन थॉमस का बल्ला लगा था स्टंप पर

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसे बांग्लादेश ने 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था। जब वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओशेन थॉमस क्रीज पर थे तभी अंजाने में उनका बल्ला स्टंप में जाकर लग गया।

अंपायर ने दिया था ये फैसला?

दरअसल, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर की एक गेंद पर थॉमस बीट हुए थे। जब वह वापस अगली गेंद खेलने के लिए उन्होंने शॉट खेला लेकिन वह चूक गए। बाद में उनका बल्ला स्टंप पर जा लगा। अंपायर ने इस विकेट का फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ दिया था. जब थर्ड अंपायर ने इसे करीब से देखा तो बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।

अभी पढ़ें Virat Kohli: डीप-मिडविकेट के ऊपर से छक्का…बल्ला उपर और चेहरे पर हंसी, देखिए विराट कोहली का शतक वाला शॉट

बल्लेबाज को क्यों नॉट आउट दिया गया था?

अब आपको बताते हैं कि आखिर अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट क्यों करारा दिया था, जबकि बल्ला स्टंप पर लग चुका था। इसके पीछे आईसीसी का एक नियम है, जिसमें बताया गया है कि जब शॉट कम्पलीट कर लिया हो, उसके बाद बल्लेबाज हिट विकेट हुए हो, तो उसे आउट नहीं दिया जाता है। ओशन थॉमस भी अपना शॉट कम्पलीट कर चुके थे, इसलिए नियमों के मुताबिक, तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 08, 2022 05:07 PM
संबंधित खबरें