How India Qualify in Football World Cup 2023 : एक तरफ भारतीय खेल प्रेमी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के लिए लिए दुआएं कर रहे हैं, दूसरी ओर फुटबॉल के मैदान से भी अच्छी खबर आ रही है। भारत की पुरुष फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायर मुकाबले में शानदार शुरुआत कर दी है। इस टूर्नामेंट के पहले ही लीग मुकाबले में भारत ने भारत ने कुवैत को 1-0 से हरा दिया। यह मुकाबला कुवैत के अल अहमद स्टेडियम में खेला गया।
भारत के मनवीर सिंह ने 75वें मिनट में भारत की तरफ से गोल किया टीम तो जीत दिला दी। इस मैच में कुवैत की टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी। हालांकि पहला मैच जीतने का यह मतलब नहीं है कि भारत ने फुटबॉल वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। क्वालीफाई करने के लिए भारत को अभी भी कई मैच जीतने होंगे
भारत कैसे कर सकता है क्वालीफाई
भारत को क्वालीफायर कंपटीशन में ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा कुवैत, कतर और अफगानिस्तान टीम भी शामिल है। भारत का अगला मुकाबला कतर और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला है। कंपटीशन के अगले राउंड में पहुंचने के लिए भारत को अपने ग्रुप के टॉप टू में जगह बनानी होगी, क्योंकि टूर्नामेंट के प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में रहने वाली टीमें ही अगले राउंड में जा पाएगी। अन्य ग्रुपों से भी टॉप टू टीमें अगले राउंड में पहुंचेंगी। इस तरह अगले राउंड में 9 ग्रुप में से कुल 18 टीमें पहुंचेंगी। इसके बाद छह-छह टीमों की तीन ग्रुप बनाए जाएंगे, इन तीन ग्रुपों की दो-दो टीमें फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।
𝐓𝐡𝐞 𝐠𝐮𝐚𝐫𝐝𝐢𝐚𝐧'𝐬 𝐠𝐚𝐥𝐥𝐚𝐧𝐭 𝐠𝐥𝐨𝐯𝐞𝐬 🧤🇮🇳
An Indian record 2⃣5⃣th clean sheet for @GurpreetGK last night 🔥#FIFAWorldCup 🏆 #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/WuGOPiBRlT
— Indian Football Team (@IndianFootball) November 17, 2023
2027 एएफसी एशियाई कप में भी जगह
बता दें कि ग्रुप 3 के लिए क्वालीफाई करने पर भारत 2027 एएफसी एशियाई कप के लिए भी अपनी जगह पक्की कर लेगा। भारत अगला मुकाबला 21 नवंबर को कतर के खिलाफ भुवनेश्वर में खेलने वाला है। भारत अगर अगले राउंड में पहुंचता है, तो टीम इंडिया को नवंबर 2023 से जून 2024 के बीच कई क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे। बता दें कि भारत 2022 में विश्व कप क्वालीफाईयर मुकाबले से बाहर हो गया था। इस दौरान भारत प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रहा था।