---विज्ञापन---

World Cup से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम में भूचाल, Captain के बाद Head Coach भी बदल गए

Pakistan के कप्तान बाबर आजम के इस्तीफा देने के बाद, नए हेड कोच का भी ऐलान कर दिया गया है। जानें कौन बने हेड कोट

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 17, 2023 16:28
Share :
Pakistan Team New Head Coach Mohammad Hafeez Against Australia and new Zealand
पाकिस्तान क्रिकेट टीम।

Pakistan Cricket Team: बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हो गया है। पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए भी प्रवेश नहीं कर सका है। पाकिस्तान के कई बड़े दिग्गजों ने पाकिस्तान की हार के लिए कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदार ठहराया था। इस दबाव में आकर बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी है। इसके बाद बाबर की जगह शाहीन अफरीदी को वाइट बॉल की कप्तानी सौंपी गई है। अब पाकिस्तान के कप्तान के बाद कोच भी बदल गए हैं। पाकिस्तान के नए हेड कोच पूर्व कप्तान मोहम्मद हाफिज को बनाया गया है।

कौन बने पाकिस्तान के नए हेड कोच

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को आगामी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में चुना गया है। फिलहाल, हफीज ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी तीन टेस्ट मैचों और न्यूजीलैंड में पांच टी20 मैचों में दोहरी भूमिका निभाते नजर आएंगे। पीसीबी ने पाकिस्तान कोचिंग स्टाफ के पोर्टफोलियो में बदलाव किया है। पीसीबी ने कहा कि सभी कोच राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करना जारी रखेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आगामी श्रृंखला के लिए नए हेड कोच मोहम्मद हफीज होंगे।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: क्या Final में खेल पाएंगे शुभमन गिल? Semi Final में हुए थे रिटायर्ड हर्ट, पढ़ें ताजा Update

सुर्खियों में रहे थे मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद हफीज हाल ही में पीसीबी क्रिकेट तकनीकी समिति के हिस्सा थे। पूर्व ऑलराउंडर पाकिस्तान पुरुष टीम के हिस्सा थे, जिसने 2017 में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में एक अनुभवी खिलाड़ी को टीम का हेड कोच बनाना पाकिस्तान टीम के लिए कितना फायदेमंद होता है, यह देखने वाली बात होगी। मोहम्मद हफीज हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में भी रहे थे। हफीज ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सेल्फिश कहा था। हालांकि बाद में इंग्लैंड के क्रिकेटर ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Nov 17, 2023 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें