---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

लाइव मैच में हसन अली की मार-कुटाई, भीड़ में घुसकर फैंस से की लड़ाई, देखें Video

नई दिल्ली: पाकिस्तान में क्रिकेट और क्रिकेटर्स को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन कई बार फैंस और पाकिस्तान क्रिकेटर के बीच मारपीट की घटना घटी है। एक बार फिर से इंटरनेशनल प्लेयर ने दर्शकों के साथ झगड़ा किया। मारपीट ऐसा हुआ कि वहां मौजूद लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा। ये खिलाड़ी और कोई नहीं, […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Dec 5, 2022 18:19

नई दिल्ली: पाकिस्तान में क्रिकेट और क्रिकेटर्स को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन कई बार फैंस और पाकिस्तान क्रिकेटर के बीच मारपीट की घटना घटी है। एक बार फिर से इंटरनेशनल प्लेयर ने दर्शकों के साथ झगड़ा किया। मारपीट ऐसा हुआ कि वहां मौजूद लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा। ये खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि पाकिस्तानी टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली हैं।

हसन अली की मार कुटाई

पाकिस्तानी टीम से हसन अली बाहर चल रहे हैं और वो लोकर क्रिकेट खेल रहे हैं। उनका एक वीडियो सामने आया जिसे देख पाकिस्तान क्रिकेट का सर शर्म में झुक जाएगा। क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हसन अली हाल ही में पंजाब के आरिफवाला में एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने पहुंचे हुए थे। मैच में वो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान दर्शक उनपर टिप्पणी कर रहे थे।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/acharomattuba/status/1599113164762644480?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1599113685472972800%7Ctwgr%5E4d1ecb7306271e328e449a504f78f1112aafdbc5%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fvideo-hasan-ali-fight-with-fans-local-match-in-pakistan-fast-bowler-loses-cool-au84-1593241.html

https://twitter.com/michaelscottfc/status/1599106825059676161?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1599106825059676161%7Ctwgr%5E4d1ecb7306271e328e449a504f78f1112aafdbc5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fvideo-hasan-ali-fight-with-fans-local-match-in-pakistan-fast-bowler-loses-cool-au84-1593241.html

कुछ फैंस हसन अली पर टी20 वर्ल्ड कप में उनके कैच को लेकर तंज कस रहे थे। उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अहम मौके पर कैच छोड़ दिया था। फैंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छूटे कैच की उन्हें याद दिलाने लगे और बोलने लगे कि कैच पकड़ लो। फिर क्या था हसन अली गुस्से में लाल हो गए और दर्शक दिर्घा में घुसकर लड़ाई शुरू कर दी। अली तेजी से दौड़कर गए और मारपीट करने लगे।

टीम से बाहर चल रहे हैं अली

हालांकि पाकिस्तान के फैंस हसन अली का साथ दे रहे हैं। घटिया कमेंट करने वाले दर्शकों को फटकार लगा रहे हैं। हसन अली टीम से बाहर चल रहे हैं। टी20 विश्व कप में भी वह पाक टीम का हिस्सा नहीं थे, जबकि इंग्लैंड के साथ चल रही टेस्ट सीरीज के स्क्वॉड में भी वो नहीं हैं।

 

First published on: Dec 05, 2022 06:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.