ICC Player of the month: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को मई 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा की। आईसीसी द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक आयरलैंड के हैरी टेक्टर को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। टेक्टर इसी के साथ इस अवॉर्ड को पाने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी भी बन गए हैं।
इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का भी चयन किया गया था जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। बाबर के अलावा लिस्ट में बांग्लादेश के बल्लेबाज शंटो का भी नाम था जिन्होंने आयरलैंड को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन आईसीसी ने अवॉर्ड के लिए हैरी टेक्टर का चयन किया है।
बेहतरीन फॉर्म में हैरी टेक्टर
बता दें कि आयरिश बल्लेबाज इन दिनों खतरनाक फॉर्म में है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में एक शतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम को मुश्किल समय से बाहर निकाला था। वहीं टेक्टर ने बारिश के कारण रद्द हुए मुकाबले में भी तेजी से 31 रन बनाए थे। ऐसे में उनका चयन इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए किया गया था।
अवॉर्ड पाकर गदगद हुए हैरी टेक्टर
वहीं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने के बाद हैरी ने कहा कि “मैं पुरस्कार से खुश हूं और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया, हालांकि, क्रिकेट सबसे पहले एक टीम खेल है, इसलिए पुरस्कार आयरलैंड पुरुषों की टीम के प्रदर्शन और प्रगति का अधिक प्रतिबिंब है, ” उन्होंने इसके आगे कोच और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी का भी धन्यवाद कहा।