नई दिल्ली: एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीम जब मैदान पर आमने-सामने होती हैं तो माहौल ही कुछ और होता है। हालांकि भारत के लिए बुरी खबर ये है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बुमराह की कमी भारत को खल सकती है। उनकी कमी टीम में कौन पूरी करेगा? ये एक बड़ा सवाल है। इस बीच हार्दिक पांड्या ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पांड्या बुमराह की स्टाइल में बॉलिंग कर रहे हैं।
अभी पढ़ें – One Day World Cup 2023: वेस्टइंडीज की वनडे वर्ल्ड कप उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, जानिए क्या है वजह
हार्दिक ने बुमराह को किया कॉपी
हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह नेट्स में जसप्रीत बुमराह की स्टाइल में ही बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं। गेंद फेंकने के बाद पांड्या ने बुमराह की तरह ही एक्शन किया। कैप्शन में पांड्या ने लिखा, फॉर्म कैसी है, बूम (बुमराह)? हार्दिक के इस वीडियो पर फैन्स ने भी मजेदार रिएक्शन दिए। एक यूजर ने कहा- अच्छा है, लेकिन बुमराह तो बुमराह हैं।
जसप्रीत बुमराह को पीठ की चोट के कारण एशिया कप टी20 टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। उस इंजरी को ठीक होने में कुछ समय लगेगा। बुमराह के अलावा हर्षल पटेल भी चोट के चलते बाहर हो गए हैं। दोनों गेंदबाज की कमी टीम इंडिया को एशिया कप में खलेगी। फिलहाल ये दोनें बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रहे हैं। भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान संभालते नजर आएंगे। चौथे तेज गेंदबाज के रूप में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक कमान संभालेंगे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा, आर। अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई मौजूद रहेंगे। हालांकि स्टैंडबाय में तेज गेंदबाज दीपक चाहर और स्पिनर अक्षर पटेल उपलब्ध हैं।
अभी पढ़ें – Lausanne Diamond League 2022: नीरज चोपड़ा ने फैंस को दी अच्छी खबर, बोले- लुसाने में मिलते हैं
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर। अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें