Glenn Maxwell Admitted in Hospital: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को लेकर सोमवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो मैक्सवेल की एडिलेड के एक पब में पार्टी के बाद तबीयत बिगड़ गई थी। वह एक पब में पार्टी कर रहे थे और इसके बाद उनकी हालत खराब हुई और उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के एक अन्य स्टार खिलाड़ी को लेकर ऐसी जानकारी सामने आई कि वह कोविड संक्रमित हो गए हैं।
मैक्सवेल की क्यों बिगड़ी तबीयत?
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो ग्लेन मैक्सवेल ने पब में शायद ज्यादा ड्रिंक कर ली थी। इसी कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई अपडेट नहीं मिला है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर जमकर वायरल हो रही है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इलाज के बाद मैक्सवेल को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई थी। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा पता चला है कि ट्रेविस हेड को कोविड संक्रमित पाया गया है। यह दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज खेलेंगे और इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला 19 जनवरी की रात का बताया जा रहा है। मैक्सवेल एडिलेड के एक पब में स्टार पेसर ब्रेट ली के बैंड सिक्स एंड आउट का परफॉर्मेंस देख रहे थ। इस दौरान शायद उन्होंने शराब पी थी। इसके बाद ही बताया जा रहा उनकी तबीयत बिगड़ी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मामले की जांच भी कर रहा है। 7 News ने बताया कि मैक्सवेल एडिलेड में एक पार्टी के बाद एम्बुलेंस से अस्पलात ले जाए गए थे। वहीं उनको क्या हुआ था अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
Glenn Maxwell is being investigated by Cricket Australia after being rushed to hospital following an alcohol-related incident during a night out
He was taken to Hospital by ambulance on January 19. He sustained no major injuries
It is believed that Maxwell was in Adelaide… pic.twitter.com/KTYQikb7BB
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) January 22, 2024
ट्रेविस हेड भी बीमार
सोमवार को The Age ने रिपोर्ट किया था कि ट्रेविस बेड कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। यानी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं है। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा के भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जबड़े में चोट आ गई थी। अब देखना होगा कि कंगारू टीम जो इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में है, कैसे इन मुश्किलों से निपटती है।
Travis Head tested positive for COVID-19. [The Age]
– Wishing a speedy recovery for Head. pic.twitter.com/WtTw7Z2GHA
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 22, 2024
यह भी पढ़ें- ICC ने सूर्यकुमार यादव को बनाया कप्तान, भारत के 4 खिलाड़ियों को टी20 टीम में मिली जगह
यह भी पढ़ें- ग्लेन मैक्सवेल पार्टी के बाद अस्पताल में हुए भर्ती, एक और स्टार खिलाड़ी की तबीयत बिगड़ी!