Football Legend Pele Death: दिग्गज फुटबॉलर पेले का 82 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। बता दें कि वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। पेले के निधन पर उन्हें दुनियाभर से श्रृद्धाजंलि दे रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेले का भारत से भी गहरा लगाव रहा है।
भारत में पेले के करोड़ों फैन
ब्राजील के लीजेंड पेले के निधन पर भारत में भी गम का माहौल है, क्योंकि इंडिया में भी फुटबॉल के करोड़ों फैन हैं, जो पेले के भी दीवाने थे, पेले को देखने के लिए भारत के फैन भी बेताब रहते थे। यही वजह है कि उनके निधन पर गम का माहौल है।
दो बार भारत आए पेले
बता दें कि पेले को भी इंडिया बहुत पसंद था, वह दो बार भारत का दौरा कर चुके थे, एक बार तो पेले ने इंडिया में फुटबॉल मैच भी खेला था। पेले साल 1977 में पहली बार भारत आए थे। तब उन्होंने कोलकाता में मोहन बागान के खिलाफ मैच खेला था, जबकि दूसरी बार भी वह कोलकाता ही पहुंचे थे, तब वह यहां दुर्गा पूजा में शामिल हुए थे।
और पढ़िए – बॉलीवुड फिल्मों में थी ‘ब्लैक पर्ल’ की दीवानगी, आधी रात को जुटी थी हजारों की भीड़
ईडन गार्डन्स में पेले को देखने उमड़ पड़ी थी भीड़
महान प्लेयर पेले ने 24 सितंबर 1977 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मोहन बागान के खिलाफ मैच खेला था, उस वक्त पेले न्यूयॉर्क कोस्मोस टीम के लिए खेला करते थे, जैसे ही इस बात की जानकारी फैन को लगनी शुरू हुई की पेले कोलकाता में मैच खेलने वाले हैं, तो ईडन गार्डन्स का मैदान दर्शकों से खचाखच भर गया। खास बात यह भी रही कि फीफा वर्ल्ड कप विजेता पेले ने अपना जादू खूब दिखाया, जिससे दर्शक झूम उठे।
और पढ़िए – 2 साल लगातार 100 प्लस गोल…पेले का ये रिकॉर्ड देख उड़ जाएंगे होश
2015 में दूसरी बार भारत आए थे पेले
1977 के लंबे इंतजार के बाद 2015 में पेले फिर से भारत के दौरे पर आए थे, तब उन्होंने भारत में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग के कुछ मैच देखे थे, इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी पेले से मुलाकात की थी। उस वक्त गांगुली ने कहा था मैंने केवल तीन वर्ल्ड कप खेले हैं, लेकिन तीन वर्ल्ड कप और गोल्डन बूट जीतना बहुत बड़ी बात है, यह पेले ही कर सकते हैं। बता दें कि पेले ने दोबारा से फिर भारत आने की बात भी कही थी, उनका कहना था कि भारत मुझे बहुत पसंद है, यहां के लोग बहुत शानदार है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें