नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में स्लो ओवर रेट के कारण टीमों पर जुर्माना लगाया गया था। दोनों टीमों की मैच फीस काट ली गई थी, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि जुर्माना इसे दोहराने से रोकने के लिए काफी नहीं होगा। वॉन ने सोशल मीडिया पर सुझाव दिया कि रन पेनल्टी एक समाधान हो सकता है। वॉन ने ट्वीट किया- “जुर्माना काम नहीं करता.. इसलिए दिन के खेल के अंत में बल्लेबाजी करने वाली टीम को दिए जाने वाले रन ही एकमात्र रास्ता हो सकते हैं.. 20 रन प्रति ओवर..।”
भारत पर 100 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया पर 80 प्रतिशत का जुर्माना
स्लो ओवर रेट के लिए सजा के तौर पर भारत की 100 प्रतिशत मैच फीस काट ली गई थी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान में उल्लेख किया गया है कि निर्धारित समय को ध्यान में रखने के बाद भारत लक्ष्य से पांच ओवर पीछे रह गया। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को भी स्लो ओवर रेट के लिए फीस का 80% जुर्माना भी लगाया गया।
Fines don’t work .. So Runs awarded to the Batting team at the end of the days play could be the only way .. 20 runs per over .. https://t.co/2YTYMaCax7
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 12, 2023
---विज्ञापन---
आईसीसी के नियम का उल्लंघन
खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कार्मिकों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके अनुसार, खिलाड़ियों पर उनकी टीम द्वारा निर्धारित समय से अधिक गेंदबाजी करने पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। दोनों टीमों को आईसीसी के नियम का उल्लंघन करते पाया गया।