---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: Lionel Messi ने विश्वकप जीतने के बाद अपनी मां को लगाया गले, देखें ये दिल छू लेने वाला वीडियो

FIFA World Cup 2022: रविवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी। कांटे के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली। इस जीत के साथ अर्जेंटीना का 36 सालों का सूखा खत्म हो गया। मैच खत्म होने के बाद […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 22, 2024 20:03
Share :
FIFA World Cup 2022 Lionel Messi Mother hug
FIFA World Cup 2022 Lionel Messi Mother hug

FIFA World Cup 2022: रविवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी। कांटे के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली। इस जीत के साथ अर्जेंटीना का 36 सालों का सूखा खत्म हो गया। मैच खत्म होने के बाद सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ लियोनल मेसी के ही चर्चे हो रहे हैं। वहीं उनके कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपनी मां को गले लगा रहे हैं।

Lionel Messi ने दौड़कर लगाया अपनी मां को गले

अपने करियर में पहली बार रोमांचक मैच में फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब एकतरफ जहां सभी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ जश्न मना रहे थे वहीं मेसी अपने परिवार के साथ व्यस्त थे। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ये देखा जा सकता है कि मैच के बाद जैसे ही मेसी को उनकी मां मैदान पर आती दिखती हैं वे उनकी तरफ दौड़कर जाते हैं और प्रेम से गले लगाते हैं। ये पल बेहद खास था और ये बताता है कि मेसी उनकी मां का कितना सम्मान करते हैं और प्यार करते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – FIFA World Cup: क्या इन संयोग की वजह से जीती मेसी की टीम अर्जेंटीना, जानकर रह जाएंगे हैरान

https://twitter.com/poojadubey888/status/1604550015598612480?s=20&t=9dmg6BJF7zZNdR1NVKTCww

---विज्ञापन---

अर्जेंटीना का तीसरा खिताब

वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता है। मेसी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीना टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था। इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है। जबकि दूसरी ओर फ्रांस की टीम का लगातार दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। इससे पहले फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में चैम्पियन बनी थी।

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: फाइनल में मेसी का जलवा, हवा को चीर दागा तूफानी गोल, तालियों से गूंज उठा स्टेडियम, देखें वीडियो

मेसी को मिला गोल्डन बॉल पुरस्कार

गोल्डन बॉल पुरस्कार लियोनल मेसी ने जीता। यह अवार्ड उन्हें इसलिए मिला क्योंकि वे टूर्नामेंट के सर्वेश्रेष्ठ प्लेयर साबित हुए। उन्होंने फीफा विश्वकप 2022 में 7 दागे। इस अवार्ड को जीतने के साथ ही मेसी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मेस्सी दो बार गोल्डन बॉल पुरस्कार लेने वाले दुनिया के इकलौते फुटबॉल प्लेयर बन गए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(www.algerie360.com)

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 19, 2022 02:13 PM
संबंधित खबरें