---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: Lionel Messi ने चीते की रफ्तार से चलाए पैर और चकमा देकर दाग दिया तूफानी गोल, देखें वीडियो

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार को देर रात अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच राउंड ऑफ 16 का नॉकआउट मैच खेला गया। जिसे अर्जैंटीना ने 2-1 के स्कोर से जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अर्जेंटीना की इस जीत में कप्तान […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 5, 2022 12:35
Share :
FIFA World Cup 2022 Lionel Messi goal
FIFA World Cup 2022 Lionel Messi goal

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार को देर रात अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच राउंड ऑफ 16 का नॉकआउट मैच खेला गया। जिसे अर्जैंटीना ने 2-1 के स्कोर से जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अर्जेंटीना की इस जीत में कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने एक महत्वपूर्ण गोल दागा। इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम हासिल किए। ये मेसी का नॉकआउट मैच में पहला गोल था।

पहले हाफ में मेसी ने दागा गोल

ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के मैच की बात करें, तो मेसी ने ही पहले हाफ के 35वें मिनट में पहला गोल अपने देश के लिए दागा। इससे अर्जेंटीना ने 1-0 की बढ़त बना ली। ये गोल काफी रोचक था और इसे अभी भी कोई भुला नहीं पा रहा है। दरअसल मैच के 35वें मिनट में गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई जिसके बाद अर्जेंटीना को थ्रो मिला। इस पर खिलाड़ी ने गेंद अर्जेंटीना के दूसरे खिलाड़ी के पास फेंकी इतने में पास होते होते बॉल मेसी के पास पहुंच गई। हालांकि उनके सामने चार खिलाड़ी मौजूद थे जिन्हें मेसी ने भेदने के लिए तेज रफ्तार से अपने पैर चलाए और सभी को चमका देकर बॉल सीधे गोल पोस्ट में डाल दी। वहीं मेसी के गोल के बाद पूरा स्टेडियम शोर से भर गया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए FIFA World Cup 2022: हवा को चीर Memphis Depay ने दागा तूफानी गोल, गोलकीपर रह गया दंग, देखें वीडियो

https://twitter.com/ImSSR45/status/1599245166241808384

---विज्ञापन---

दूसरे हाफ में जूलियन अल्वारेज ने दागा गोल

दूसरे हाफ में जूलियन अल्वारेज ने 57वें मिनट में दूसरा गोल दाग दिया। वहीं, 77वें मिनट में अर्जेंटीना के एंजो फर्नांडिस से सेल्फ गोल हो गया। इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खाते में 1 गोल चढ़ गया।हालांकि ये मैच एक समय ऐसा लग रहा था कि अर्जेंटीना की हाथों से निकल जाएगा जब इंजरी टाइम के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक दमदार प्रयास किया और गेंद को गोल पोस्ट के करीब ले गए लेकिन वहां पर अर्जेंटीना के गोलकीपर चट्टान की तरह खड़े रहे और गेंद को रोक दिया। इसके रोकते ही अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई। इस जीत के बाद अब अर्जेंटीना का अगला मैच नीदरलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर अर्जेंटीना सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

और पढ़िए FIFA World Cup 2022: एम्बापे ने बुलेट की रफ्तार से दागे 2 गोल, पोलैंड को रौंद क्वार्टरफाइनल में पहुंचा फ्रांस

लियोनल मेसी ने तोड़ा मेराडोना का रिकॉर्ड

इस मैच लियोनल मेसी के करियर का 1000वां मैच था। वहीं अर्जेंटीना के कप्तान के रुप में ये उनका 100वां मैच था इसमें उन्होंने निराश नहीं किया। मेसी का 35वें मिनट में किया गया गोल नॉकआउट मैच में किया गया उनका पहला गोल है। वहीं इसके साथ उनके फीफा वर्ल्ड कप में 9 गोल हो चुके हैं और उन्होंने अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी मेराडोना को भी पछाड़ दिया है जिनके फीफा वर्ल्ड कप में 8 गोल थे।

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 04, 2022 09:39 AM
संबंधित खबरें