---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: वार्म-अप मैच आज से शुरू, एक्शन में होंगे रोनाल्डो और मेसी

FIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप वार्म-अप मैच आज से शुरू हो रहे हैं। विश्व कप में भाग लेने वाली 32 टीमों में से 20 टीमों का अभ्यास मैच होगा। इसमें लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल शामिल हैं। ब्राजील, इंग्लैंड, ईरान और वेल्स प्री-टूर्नामेंट फ्रेंडली मैच नहीं खेलेंगे। कतर में […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 16, 2022 18:27
Share :

FIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप वार्म-अप मैच आज से शुरू हो रहे हैं। विश्व कप में भाग लेने वाली 32 टीमों में से 20 टीमों का अभ्यास मैच होगा। इसमें लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल शामिल हैं। ब्राजील, इंग्लैंड, ईरान और वेल्स प्री-टूर्नामेंट फ्रेंडली मैच नहीं खेलेंगे। कतर में फीफा वर्ल्ड कप 20 नवंबर से शुरू हो रहा है। बुधवार को अर्जेंटीना यूएई से भिड़ेगा और जर्मनी ओमान से खेलेगा। यानी की मेसी और रोनाल्डो एक्शन में दिखेंगे।

अभी पढ़ें चोटिल ग्लेन मैक्सवेल IPL 2023 में खेल पाएंगे या नहीं? RCB के डॉयरेक्टर ने दिया बड़ा अपडेट

---विज्ञापन---

फीफा वर्ल्ड कप वार्म-अप मैच बुधवार को

16 नवंबर: सऊदी अरब बनाम क्रोएशिया- शाम 5:30 बजे (मर्सूल पार्क, रियाद)
16 नवंबर: ईरान बनाम ट्यूनीशिया – शाम 4:30 बजे (दोहा)
16 नवंबर: यूएई बनाम अर्जेंटीना- रात 9 बजे (मोहम्मद बिन जायद स्टेडियम, यूएई)
16 नवंबर: ओमान बनाम जर्मनी – रात 10:30 बजे (सुल्तान कबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ओमान)
16 नवंबर: पोलैंड बनाम चिली – रात 10:30 बजे (स्टैडियन वोजस्का पोल्स्कीगो, वारसॉ)

विश्व कप वार्म-अप मैच के शेड्यूल

---विज्ञापन---

16 नवंबर: यूएई बनाम अर्जेंटीना- रात 9 बजे (मोहम्मद बिन जायद स्टेडियम, यूएई)
16 नवंबर: ओमान बनाम जर्मनी – रात 10:30 बजे (सुल्तान कबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ओमान)
16 नवंबर: ईरान बनाम ट्यूनीशिया – शाम 4:30 बजे (दोहा)
16 नवंबर: सऊदी अरब बनाम क्रोएशिया – दोपहर 3:30 बजे (मर्सूल पार्क, रियाद)
16 नवंबर: पोलैंड बनाम चिली – रात 10:30 बजे (स्टैडियन वोजस्का पोल्स्कीगो, वारसॉ)
17 नवंबर: मेक्सिको बनाम स्वीडन – 1 बजे (एस्टाडी मोंटिलिवी, गिरोना)
17 नवंबर: कनाडा बनाम जापान – शाम 7:10 बजे (अल मकतूम स्टेडियम, यूएई)
17 नवंबर: जॉर्डन बनाम स्पेन – रात 9:30 बजे (अम्मान इंटरनेशनल स्टेडियम, अम्मान)
17 नवंबर: इराक बनाम कोस्टा रिका – शाम 7:30 बजे (बसरा इंटरनेशनल स्टेडियम, बसरा)
17 नवंबर: मोरक्को बनाम जॉर्जिया – रात 9:30 बजे (शारजाह स्टेडियम, शारजाह)
17 नवंबर: स्विट्जरलैंड बनाम घाना – दोपहर 3:30 (बनियास स्टेडियम, अबू धाबी)
18 नवंबर: कैमरून बनाम पनामा – दोपहर 3:30 बजे (मोहम्मद बिन जायद स्टेडियम, अबू धाबी)
18 नवंबर: पुर्तगाल बनाम नाइजीरिया – 12:15 पूर्वाह्न (एस्टाडियो जोस अलवलेड, लिस्बन)
18 नवंबर: मिस्र बनाम बेल्जियम – रात 8:30 बजे (जबर अल-अहमद इंटरनेशनल स्टेडियम, कुवैत सिटी)
18 नवंबर: बहरीन बनाम सर्बिया – रात 9:30 बजे (बारैन नेशनल स्टेडियम, रिफा

अभी पढ़ें IND vs NZ: मैच से पहले समंदर किनारे पहुंची भारतीय टीम, शर्टलेस होकर हार्दिक पांड्या ने दिखाए एब्स, देखें Video

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप

ग्रुप-ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
ग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप-डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया
ग्रुप-ई: स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
ग्रुप-एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
ग्रुप-जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
ग्रुप-एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Nov 16, 2022 05:36 PM
संबंधित खबरें