नई दिल्ली: FIFA वर्ल्ड कप में एक के बाद एक बड़े उलटफेर सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को इसके तहत दो बड़े मुकाबले खेले गए। ग्रुप एच में शामिल पुर्तगाल और साउथ कोरिया के बीच मुकाबले में साउथ कोरिया ने बड़ी जीत दर्ज की तो वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड नंबर 14 उरुग्वे ने घाना को 2-0 से शिकस्त दी।
उरुग्वे को साउथ कोरिया की जीत से बड़ा झटका
हालांकि उरुग्वे को साउथ कोरिया की जीत से बड़ा झटका लग गया, क्योंकि वह साउथ कोरिया की जीत के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। ग्रुप H से पुर्तगाल ने 6 और साउथ कोरिया ने 4 अंकों के साथ टॉप 16 में जगह बना ली, लेकिन उरुग्वे जीत के बाद 4 अंक पाकर भी बाहर हो गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि साउथ कोरिया के गोल तीन मुकाबलों में उरुग्वे से बेहतर रहे।
और पढ़िए – एक और उलटफेर, ट्यूनीशिया ने फ्रांस को दी करारी मात, तोड़ डाला ये रिकॉर्ड
Luis Suárez crying on the bench is delightful. pic.twitter.com/MHHW4mElfw
---विज्ञापन---— Chelsea Dodgers (@TheBlueDodger) December 2, 2022
Son saved his country, Ghana somehow still got their revenge by taking Uruguay down with them, and Suarez in TEARS — so happy because football won today!! pic.twitter.com/3wGwrBn8Nf
— UF (@UtdFaithfuls) December 2, 2022
लुई सुआरेज रह गए दंग
इधर, साउथ कोरिया की जीत देखकर अनुभवी स्ट्राइकर लुई सुआरेज दंग रह गए। वह अपनी टीम की जीत का जश्न मना पाते, इससे पहले ही उन्होंने साउथ कोरिया की जीत देख ली। इसके बाद वह मुंह पर हाथ रखे दंग नजर आए। निश्चित तौर पर वह अपनी टीम के बाहर होने के सदमे में थे।
और पढ़िए – पैरों के बीच घुमाई बॉल और दाग दिया शानदार गोल, देखें वीडियो
Ghana really missed the penalty again 😱 pic.twitter.com/l747j4cQFV
— GOAL (@goal) December 2, 2022
जॉर्जियन डे अरास्केटा दागे दो गोल
उरुग्वे और घाना के बीच मुकाबले की बात की जाए तो उरुग्वे के फुटबॉलर इस मैच में पूरी तरह से हावी रहे। उरुग्वे के लिए जॉर्जियन डे अरास्केटा ने दो शानदार गोल दागे। उन्होंने 26वें और 32वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहले हाफ में ही दो गोल दागकर घाना के पैरों तले जमीन खिसका दी। घाना को दो बार पेनल्टी मिली, लेकिन उसने ये मौके गंवा दिए। इसके बाद घाना वापसी नहीं कर सकी और ये मुकाबला 0-2 से हार गई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By