FIFA World Cup 2022: रविवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी। कांटे के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली। मेसी और अर्जेंटीना की जीत के बाद भारत में जश्न शुरू हो गया। इस विशाल जीत के बाद क्रिकेट जगत भी गदगद हो गया और कई भारतीय दिग्गजों ने मेसी समेत अर्जेंटीना को बधाई दी। वहीं रवि शास्त्री तो कतर भी पहुंचे।
सचिन तेंदुलकर ने लिखा खास मैसेज
अर्जेंटीना की जीत पर तेंदुलकर ने ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा कि “मेसी के लिए ऐसा करने पर अर्जेंटीना को बहुत-बहुत बधाई! जिस तरह से उन्होंने अभियान की शुरुआत की और फिर उसके बाद शानदार वापसी की। अतिरिक्त समय के अंत में शानदार तरीके से गोल को सेव करने के लिए मार्टिनेज का विशेष उल्लेख। यह मेरे लिए स्पष्ट संकेत था कि अर्जेंटीना इस कप को हासिल कर लेगा।”
और पढ़िए – ‘माराडोना मुस्कुरा रहे होंगे…’ अर्जेंटीना की जीत के बाद मेसी के लिए पेले ने भेजा खास संदेश
Many congratulations to Argentina on doing this for Messi! Wonderful comeback from the way they started the campaign.
---विज्ञापन---Special mention to Martinez for the spectacular save towards the end of extra time. That was a clear indication to me that Argentina would clinch this. pic.twitter.com/KoXOTl1fSE
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 18, 2022
युवराज सिंह ने मेसी के साथ सचिन तेंदुलकर को किया याद
अर्जेंटीना की जीत पर भारतीय टीम के सितारे युवराज सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और 10 नंबर जर्सी जो कि सचिन तेंदुलकर और मेसी दोनों ही है उसकी महानता बताई। युवराज ने लिखा कि ये फुटबॉल का अविश्वस्नीय गेम था। मेरे लिए ये बताना मुश्किल है कि ये मेसी के लिए कितना खास होगा। उन्होंने ये भी कहा कि इसे देख कर मुझे पुराने समय कि याद आ गई जब हमनें नंबर 10 जर्सी( सचिन तेंदुलकर) के लिए ये करिश्मा किया था।
और पढ़िए – ‘हम वापस आएंगे’, वर्ल्ड कप के फाइनल में मचाई तबाही, एक दिन बाद किलियन एम्बाप्पे ने किया ट्वीट
और पढ़िए – ‘Mbappe is dead…’ अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने ड्रेसिंग रूम में उड़ाया फ्रांस का मजाक, देखें वीडियो
दिनेश कार्तिक और सुनील छेत्री ने भी दी बधाई
सचिन युवराज के अलावा दिनेश कार्तिक ने भी इस जीत के बाद ट्वीट किया और लिखा कि कुछ चीज़े पहले से लिखी होती है और में इस पर भरोसा रखता हूं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ये मैच कितना रोमांचक था और क्रिकेट के अलावा सालों बाद कोई और खेल मुझे इतना पसंद आया है। वहीं सुनील छेत्री ने लिखा कि ये अब तक का सबसे बेहतरीन फुटबॉल गेम था।
They say some things are written in the stars 💫
I'm a believer! #LeoMessi#FIFAWorldCup pic.twitter.com/wQGB1CX9s5
— DK (@DineshKarthik) December 19, 2022
This is the best game of football I've ever watched. Every emotion displayed and felt for 120 minutes and then through every take from the spot. What a show. What a sport. Lionel Messi 💙🤍
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) December 18, 2022
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
और पढ़िए – FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By