---विज्ञापन---

‘हम वापस आएंगे’, वर्ल्ड कप के फाइनल में मचाई तबाही, एक दिन बाद किलियन एम्बाप्पे ने किया ट्वीट

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेसी अपनी टीम के साथ जश्न मना रहे थे। इसी दौरान उनसे कुछ दुरी पर खड़े 23 साल के किलियन एमबापे निराशा में डूबे जा रहे थे। अर्जेंटीना के खिलाड़ी जश्न में डूबे थे तो फ्रांस की टीम उदास थी। उनके खिलाड़ी ग्राउंड पर ही रो पड़े। फुटबॉल […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 20, 2022 10:42
Share :
mbappe

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेसी अपनी टीम के साथ जश्न मना रहे थे। इसी दौरान उनसे कुछ दुरी पर खड़े 23 साल के किलियन एमबापे निराशा में डूबे जा रहे थे। अर्जेंटीना के खिलाड़ी जश्न में डूबे थे तो फ्रांस की टीम उदास थी। उनके खिलाड़ी ग्राउंड पर ही रो पड़े। फुटबॉल जगत का नया सनसनी मैदान पर ही बैठा गया।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों स्टेडियम से उतरे आए

वर्ल्ड कप के फाइनल में जीत भले ही मेसी की टीम की हुई हो, लेकिन चर्चे फ्रांस के फॉरवर्ड एम्बाप्पे की है। हर कोई उनके खेल का दिवान बन गया। जिस जज्बा से उन्होंने अकेले लड़ाई की उसे देख दुनिया चकित रह गई। फाइनल में हैट्रिक समेत कुल 4 गोल दागे। हार के बाद उन्हें उदास देख फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों स्टेडियम से उतरे और उनके पास पहुंचे गए और एम्बाप्पे को गले लगा लिया।

अर्जेंटीना से पेनल्टी शूटआउट में मिली हार के एक दिन बाद किलियन एम्बाप्पे ने ट्वीट कर बड़ा ऐलान किया है। किलियन एम्बाप्पे लिया हम वापस आएंगे।

और पढ़िए – FIFA World Cup: क्या इन संयोग की वजह से जीती मेसी की टीम अर्जेंटीना, जानकर रह जाएंगे हैरान

किलियन एम्बाप्पे ने रोक दी थी अर्जेंटीना की सांसें

मैच के पहले हाफ में अर्जेंटीना हावी रही। मेसी और डि-मारिया ने गोल दोगे और टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में फ्रांस ने अटैक किया। मैच के 79वें मिनट तक बरकरार रही, लेकिन तब पलक झपकते हुए ही कुछ ऐसा हुआ जो इतिहास था. यहां फ्रांस को पेनल्टी किक मिली, 23 साल के किलियन एम्बाप्पे एक्शन में आ गए। अगले मिनट में ही उन्होंने ने अपना क्लास दिखाते हुए एक औऱ गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: फाइनल में मेसी का जलवा, हवा को चीर दागा तूफानी गोल, तालियों से गूंज उठा स्टेडियम, देखें वीडियो

मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया। मेसी ने ने गोल कर फिर अर्जेंटीना का बढ़त दिला दी। लेकिन एम्बाप्पे कुछ कर जाने के लिए मैदान में उतरे थे। पेनल्टी मिली और फिर एम्बाप्पे ने अर्जेंटीना गोल पोस्ट को चिर दिया। मैच 3-3 के बराबरी रहा। एम्बाप्पे ने पेनल्टी शूटआउट में भी एक गोल दागा लेकिन भाग्य आज उनके साथ नहीं था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 19, 2022 08:03 PM
संबंधित खबरें