---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में इस टीम को सपोर्ट करेंगे रविचंद्रन अश्विन, कहा- मैं उन्हें देखने के लिए उत्सुक

FIFA World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) अब समाप्त हो चुका है और विश्व भर के लोगों को कतर में खेले जाने वाले विश्व के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप 2022 का इंतजार हैं। फीफा वर्ल्ड कप 2022 20 नवंबर 2022 से शुरू होगा। फीफा […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 15, 2022 15:04
Share :
FIFA World Cup 2022 Ravichandaran Ashwin
FIFA World Cup 2022 Ravichandaran Ashwin

FIFA World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) अब समाप्त हो चुका है और विश्व भर के लोगों को कतर में खेले जाने वाले विश्व के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप 2022 का इंतजार हैं। फीफा वर्ल्ड कप 2022 20 नवंबर 2022 से शुरू होगा। फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर एकतरफ जहां विश्व भर के लोग उत्साहित हैं वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों में भी इसे लेकर काफी उत्साह है और वे कई फुटबॉलर्स को फॉलो भी करते हैं।

अभी पढ़ें IND vs NZ: ‘वो सुपरस्टार हैं’ भारतीय टीम के इस खिलाड़ी के मुरीद हुए केन विलियमसन, सीरीज से पहले कह दी ये बड़ी बात

---विज्ञापन---

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में इस टीम को सपोर्ट करेंगे रविचंद्रन अश्विन

बता दें कि भारतीय टीम के कैरम बॉल स्पेशलिस्ट क्रिकेट के साथ साथ फुटबॉल देखने और खेलने के भी काफी शौकिन हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें आराम दे दिया गया है ऐसे में वे इस साल फीफा का पूरा आनंद उठाने वाले हैं और अपनी फेवरेट टीम के लिए चीयर भी करने वाले हैं। एक चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि- मैं हमेशा से स्पेन का प्रशंसक रहा हूं। निश्चित नहीं हूं कि वे इस साल कैसा प्रदर्शन करने जा रहे हैं, लेकिन हां यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि स्पेन कैसा करता है। अन्य फुटबॉल टीमों ने खेल के स्तर को उठाया है और पिछला विश्व कप अद्भुत था।

उन्होंने ये भी कहा कि- ‘पिछली बार फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे को देखने में मुझे बहुत मजा आया था। इसलिए मैं बहुत सारे नए सितारों को देखने के लिए उत्सुक हूं। मैं फीफा विश्व कप कतर 2022 का इंतजार कर रहा हूं।’

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें IPL 2023: टी 20 विश्वकप फाइनल का ‘हीरो’ अब आईपीएल में मचाएगा धमाल…हो सकती है करोड़ों की बारिश

FIFA World Cup 2022: 32 टीमें खेलेगी 48 मैच, एक महीने चलेगा टूर्नामेंट

2022 फीफा वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें भाग लेंगी। जिनके बीच 48 लीग मैच जाएंगे। यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें ही अगले दौर में पहुंचेंगी। सभी टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है और लीग मैच के बाद हर ग्रुप में शुरुआती दो स्थानों पर रहने वाली टीमें टॉप 16 राउंड में इसके बाद आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच होंगे। 14 और 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मैच होंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमें 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगी। वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Nov 15, 2022 02:16 PM
संबंधित खबरें