TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

Fifa world cup 2022: Leo Messi ने बड़ी चालाकी से दाग दिया गोल…पूरी तरह ‘गच्चा’ खा गया गोलकीपर

Fifa world cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है। आज यानी 22 नवंबर को अर्जेंनटीना अपना पहला मुकाबला सऊदी अरब के खिलाफ खेल रही है। यह मुकाबला लुसेल स्टेडियम में ग्रुप-सी के तहत खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लियोनेल मेसी ने अपनी टीम अर्जेंनटीना के लिए पहला गोल […]

Fifa world cup 2022 Leo Messi first goal
Fifa world cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है। आज यानी 22 नवंबर को अर्जेंनटीना अपना पहला मुकाबला सऊदी अरब के खिलाफ खेल रही है। यह मुकाबला लुसेल स्टेडियम में ग्रुप-सी के तहत खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लियोनेल मेसी ने अपनी टीम अर्जेंनटीना के लिए पहला गोल कर दिया है। दरअसल, मैच के दसवें मिनट में मेसी ने पहला गोल कर दिया। वह अर्जेंनटीना के कप्तान हैं। मेसी ने पेनल्टी के जरिए पहला गोल किया, क्योंकि सऊदी अरब के प्लेयर अब्दुल्लाहमिद ने अर्जेंटीनी प्लेयर को रोकने का प्रयास किया था, लिहाजा वह सऊदी अरब के बॉक्स में गिर गया, इस पर रेफरी ने वीएआर चेक के जरिए अर्जेंटीना को पेनल्टी दे दी। अभी पढ़ें IND vs NZ: वाह सिराज...गजब की फील्डिंग, बाउंड्री लाइन पर बॉडी के बीच फंसाई गेंद, रोक लिया चौका, देखें वीडियो

मेसी ने इस तरह दिया गोलकीपर को गच्चा

पेनल्टी मिनले के बाद मेसी ने अपना जादू दिखाया और पेनल्टी को गोल में कनवर्ट करने में कोई गलती नहीं की। उन्होंने बड़ी चालाकी से फुटबॉल पर प्रहार किया और सीधा गोल हो गया। गोलकीपर मोहम्मद अल-ओवैस को लगा कि फुटबॉल उनकी तरफ जाएगी, इसलिए वह उसने लेफ्ट साइड डाइव लगाई, जबकि मेसी ने फुटबॉल को राइट साइड से गोल दाग दिया।

सऊदी अरब टीम

मोहम्मद अल-ओवैस (गोलकीपर), सऊद अब्दुलहामिद, हसन अल-तम्बाकती, अली अल-बुलायही, यासर अल-शाहरानी, मोहम्मद कन्नो, अब्दुलल्लाह अल-मल्की, सलमान अल-फराज (कप्तान), सलेम अल-दावसारी, फिरास अल-ब्रिकन, सालेह अल-शेहरी.. अभी पढ़ें AUS vs ENG: ' ये है मिचेल मार्श का पॉवर'....शॉट पिच गेंद पर ठोक डाला 115 मीटर लंबा छक्का...गेंदबाज रह गया दंग

अर्जेंटीना टीम

इमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेजांद्रो गोमेज, , लोटारो मार्टिनेज, एंजेल डी मारिया, लियोनेल मेसी (कप्तान) अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.