FIFA 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मंगलवार को कई रोमांचक मैच खेले गए। सबसे पहले साउदी अरब ने बड़ा उलटफेर करते हुए अर्जेंटिना को 2-1 से हरा दिया वहीं बाद में रात में खेले गए मैच में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से पटखनी दे दी। फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को चारो खाने चित कर दिया और 4-1 से मात दे दी। फ्रांस की इस जीत में ओलिवर गिरोड ने निभाई जिन्होंने एक साथ दो गोल दागे और ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडरों को चकमा दे दिया।
FIFA 2022: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत पर ओलिवर गिरोड ने फेरा पानी
दरअसल इस मैच को अंत में तो फ्रांस ने जीत लिया लेकिन शुरुआत की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का दबदबा नजर आता हैं। ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस पर दमादम प्रेशर बनाते हुए 9वे मिनट में ही गोल कर दिया जिसके बाद लोगों को एक और उलटफेर की उम्मीद थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर एड्रियन रेबियट और ओलिवर गिरोड ने पानी फेर दिया जिन्होंने लगातार दो गोल दाग दिए और पहले हाफ के बाद स्कोर 2-1 पर रहा।
अभी पढ़ें – IND vs NZ: धोनी-विराट-रोहित रह गए पीछे, हार्दिक पांड्या ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
The reigning champs are up and running 🔥@adidasfootball | #FIFAWorldCup
---विज्ञापन---— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 22, 2022
FIFA 2022: दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिला वापसी का मौका
मैच का दूसरा हाफ शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दमखम दिखाया और गोल मारने का पूरा प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। जिसके बाद फ्रांस ने अपना दबदबा बनाया और जीत के अंतर को और भी ज्यादा बढ़ाते हुए 2 और गोल किए जिसके बाद अंत में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच से पहले फ्रांस के स्टार खिलाड़ी करीम बेंजेमा ने चोट के चलते टीम का साथ छोड़ दिया था जिसके बाद टीम कमजोर नजर आ रही थी लेकिन फ्रांस ने इसे गलत साबित कर दिया। वहीं इस मैच में 2018 में सभी को चौंकाने वाले एमबापे ने भी एक गोल किया।
ये थी दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन:
फ्रांस: ह्यूगो लोरिस (गोलकीपर), बेंजामिन पावर्ड, दयोट उपामेकानो, इब्राहिम कोनाटे, लुकास हर्नांडेज, ऑरेलियन तचौमेनी, एड्रियन रेबियोट, ओस्मान डेम्बेले, एंटोनी ग्रीजमैन, किलियन एमबाप्पे, ओलिवर गिरोड.
ऑस्ट्रेलिया: मैट रयान (गोलकीपर), एन. एटकिंसन, हैरी साउटर, काई रोल्स, अजीज बेहिच, आरोन मूय, रिले मैक्ग्री, जैक्सन इरविन, मैथ्यू लेकी, मिचेल ड्यूक, क्रेग गुडविन.
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें