---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: Cristiano Ronaldo को बेंच पर बिठाने वाले कोच पर हार के बाद गिरी गाज, देना पड़ा इस्तीफा

FIFA World Cup 2022 Lionel Messi: कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप अपने अंत की ओर बढ़ गया है और रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच खेला जाना है। ये टूर्नामेंट उलटफेर से भरा हुआ रहा जिसमें कई छोटी टीमों ने दिग्गज टीमों को मात दे दी। इन्ही में से एक […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 16, 2022 16:47
Share :
FIFA World Cup 2022 Cristiano Ronaldo Fernando Santos
FIFA World Cup 2022 Cristiano Ronaldo Fernando Santos

FIFA World Cup 2022 Lionel Messi: कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप अपने अंत की ओर बढ़ गया है और रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच खेला जाना है। ये टूर्नामेंट उलटफेर से भरा हुआ रहा जिसमें कई छोटी टीमों ने दिग्गज टीमों को मात दे दी। इन्ही में से एक टीम मोरक्को रही जिसने क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को हराकर बाहर कर दिया था। इस मैच में टीम ने पहले हाफ में स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बेंच पर बिठाया जिसपर हार के बाद बवाल मच गया और कई लोगों द्वारा कोच के इस्तीफे की मांग की गई जिसके बाद आखिरकार पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सैंटोस ने गुरुवार को अपना पद त्याग दिया।

पुर्तगाल के फुटबॉल महासंघ ने एक बयान में कहा कि 68 वर्षीय सैंटोस के साथ एक समझौता किया गया था, “सितंबर 2014 में शुरू हुई सफल यात्रा अब खत्म हो रही है”। एफपीएफ ने कहा कि वह “अब अगले राष्ट्रीय कोच को चुनने की प्रक्रिया शुरू करेगा”।

---विज्ञापन---
और पढ़िएFIFA World Cup 2022: एम्बाप्पे ने झुंड को चीरा, थियो हर्नांदेज ने बाएं पैर से दाग दिया तूफानी गोल, देखें वीडियो

अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार नहीं थे सैंटोस, फिर हुआ समझौता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को मोरक्को के हाथों 1-0 की हार के बावजूद सैंटोस इस बात पर अड़े हुए थे कि उन्हें पुर्तगाल के कोच पद से नहीं हटाया जाएगा। वह आठ साल से यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि हर कोई विश्व कप के दौरान उनके फैसलों से सहमत नहीं था, जिसमें बाद के मैचों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बेंच पर छोड़ना शामिल था।

और पढ़िएFIFA World Cup 2022: फ्रांस और अर्जेंटीना में किसे सपोर्ट करेगी मोरक्को की टीम? कोच ने कर दिया बड़ा ऐलान

---विज्ञापन---

मेरे द्वारा लिए गए कई निर्णयों हर कोई सहमत नहीं था- सैंटोस

पुर्तगाल के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद सैंटोस ने एक इमोशनल मैसेज भेजा और कहा कि ‘मैं अत्यधिक कृतज्ञता की भावना के साथ जा रहा हूं। जब आप एक समूह का नेतृत्व करते हैं, तो आपको कुछ कठिन निर्णय लेने पड़ते हैं। यह सामान्य है कि मेरे द्वारा किए गए विकल्पों से हर कोई खुश नहीं होता है।’

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Dec 16, 2022 12:13 PM
संबंधित खबरें