---विज्ञापन---

‘माराडोना मुस्कुरा रहे होंगे…’ अर्जेंटीना की जीत के बाद मेसी के लिए पेले ने भेजा खास संदेश

नई दिल्ली: लियोनल मेसी का सपना पूरा हो गया। 36 साल बाद अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल जीता। सांसे रोक देनी वाले फाइनल मुकाबले में बाजी अर्जेंटीना ने मार ली। नतीजा पेनल्टी शूटआउट से आया। केवल 97 सेकंड के अंतराल में एम्बाप्पे के शानदार लेट डबल गोल ने मेसी और डि मारिया के […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 20, 2022 10:37
Share :

नई दिल्ली: लियोनल मेसी का सपना पूरा हो गया। 36 साल बाद अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल जीता। सांसे रोक देनी वाले फाइनल मुकाबले में बाजी अर्जेंटीना ने मार ली। नतीजा पेनल्टी शूटआउट से आया। केवल 97 सेकंड के अंतराल में एम्बाप्पे के शानदार लेट डबल गोल ने मेसी और डि मारिया के पहले हाफ के स्ट्राइक को अतिरिक्त समय के लिए मजबूर कर दिया।

पेले ने सोशल मीडिया पर मेसी के लिए खास संदेश दिया 

23 वर्षीय ने मैच में तबाही मचा दी। अर्जेंटीना ने अंततः पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 वर्षों में अपनी पहली विश्व कप ट्रॉफी जीती। फाइनल के बाद ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले ने सोशल मीडिया पर मेसी के लिए खास संदेश दिया है। पेले सांस संबंधी दिक्कतों का उपचार कराने के लिए अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

---विज्ञापन---

पेले ने अर्जेंटीना को बधाई दी और स्वीकार किया कि मेसी ट्रॉफी जीतने के योग्य थे। उन्होंने 1966 के बाद विश्व कप फाइनल में अपनी तरह की पहली हैट्रिक बनाने के लिए एम्बाप्पे की भी सराहना की।

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: Lionel Messi ने विश्वकप जीतने के बाद अपनी मां को लगाया गले, देखें ये दिल छू लेने वाला वीडियो

“डिएगो अब मुस्कुरा रहे होंगे”

पेले ने लिख “आज फ़ुटबॉल हमेशा की तरह एक आकर्षक तरीके से अपनी कहानी बयां की। मेसी ने अपना पहला विश्व कप जीता, जिसका वो हकदार था। मेरे प्रिय मित्र एम्बाप्पे ने फाइनल में चार गोल किए। हमारे खेल के भविष्य के लिए इस तमाशे को देखना क्या ही उपहार था। और मैं अविश्वसनीय अभियान के लिए मोरक्को को बधाई देने से नहीं चूक सकाता। अफ्रीका को चमकते देखना शानदार है। बधाई हो अर्जेंटीना! निश्चित तौर पर डिएगो अब मुस्कुरा रहे होंगे।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए – FIFA World Cup: क्या इन संयोग की वजह से जीती मेसी की टीम अर्जेंटीना, जानकर रह जाएंगे हैरान

ये फाइनल कुछ अलग था

कतर वर्ल्ड कप का फाइनल अब तक का सबसे रोमांचक फाइनल था। मैच के पहले हाफ में अर्जेंटीना ने दो गोल कर दिया। लगा मैच खत्म हो गया, लेकिन एम्बाप्पे दूसरे हाफ में 2 मिनट में दो गाल दोगकर मैच में रोमांच भर दिया। एक्सट्रा टाइम में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया। इसके बाद मैच का परिणाम पेनल्टी शूटआउट से निकला।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 19, 2022 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें