नई दिल्ली: भारत की महिला टीम ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होव में खेले गए पहले वनडे में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम को टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट ने 227 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट चटकाया। वहीं दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड, स्नेह राणा और हरलीन देओल ने एक-एक विकेट चटकाया।
स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर का जलवा
इंग्लैंड के 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में दूसरे ही ओवर में लग गया। वह महज एक रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद यस्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक डाले।
India win comprehensively to take a 1-0 lead in the ODI series 👏🏻#ENGvIND | #IWC | Scorecard: https://t.co/h9adyFyBCC pic.twitter.com/MfvRN4AZGS
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) September 18, 2022
अभी पढ़ें – शमी की जगह उमेश यादव को ही क्यों किया गया टीम में शामिल, कप्तान ने बताई ‘अंदर की बात’
भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में लाकर यस्तिका 18 ओवर में 50 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद क्रीज पर आईं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 94 गेंदों में नाबाद 74 रन ठोक टीम को शानदार जीत दिला दी। स्मृति मंधाना शतक से चूक गईं और 99 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का ठोक 91 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हरलीन देओल ने 6 रनों का योगदान दिया। बहरहाल, तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहला मैच जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है। दूसरा मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By