---विज्ञापन---

ENG vs IRE: इंग्लैंड की टीम में 25 साल के गेंदबाज का डेब्यू, जानिए कौन हैं जोश टंग

नई दिल्ली: इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स में गुरुवार से एकमात्र टेस्ट की शुरुआत हुई। इस मैच में इंग्लैंड ने युवा गेंदबाज जोश टंग ने डेब्यू किया। जोश की उम्र 25 साल है और वह दाएं हाथ के फास्ट मीडियम गेंदबाज हैं। कप्तान बेन स्टोक्स ने इस गेंदबाज को क्रिस वोक्स की जगह शामिल किया है। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 1, 2023 18:07
Share :
ENG vs IRE Josh Tongue
ENG vs IRE Josh Tongue

नई दिल्ली: इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स में गुरुवार से एकमात्र टेस्ट की शुरुआत हुई। इस मैच में इंग्लैंड ने युवा गेंदबाज जोश टंग ने डेब्यू किया। जोश की उम्र 25 साल है और वह दाएं हाथ के फास्ट मीडियम गेंदबाज हैं। कप्तान बेन स्टोक्स ने इस गेंदबाज को क्रिस वोक्स की जगह शामिल किया है। आइए जानते हैं जोश टंग कौन हैं…

6 साल की उम्र से ही खेल रहे हैं क्रिकेट 

टंग ने सिर्फ 6 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने अंडर-10 में पहली बार वॉर्सेस्टरशायर का प्रतिनिधित्व किया, उस वक्त वे महज 6 साल के थे। 19 साल की उम्र में वॉर्सेस्टरशायर के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 2017 चैंपियनशिप में बड़ी भूमिका निभाई। इंग्लैंड U19 टेस्ट में पदार्पण करने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड लायंस टीम में जगह बनाई।

---विज्ञापन---

47 फर्स्ट क्लास मैचों में 162 विकेट दर्ज

ग्लैमरगन के खिलाफ चैम्पियनशिप की शुरुआत में 5 विकेट लेने के बाद उन्होंने 47 चैम्पियनशिप विकेटों के साथ सीजन का समापन किया। वह अब तक 47 फर्स्ट क्लास मैचों में 26.04 के औसत और 3.40 की इकोनॉमी से 162 विकेट चटका चुके हैं। वहीं लिस्ट ए के 15 मैचों में 16 और टी-20 के 7 मैचों में उनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं। हाल ही उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

‘एक्स-फैक्टर’ क्रिकेटर

श्रीलंका के हालिया लायंस दौरे पर मजबूत प्रदर्शन के बाद वह गुरुवार को इंग्लैंड के पुरुष टेस्ट कैप नंबर 711 बन गए। स्टोक्स इस गेंदबाज को ‘एक्स-फैक्टर’ क्रिकेटर के रूप में देख रहे हैं। स्टोक्स ने कहा- “यह एक कठिन निर्णय था। हम जानते हैं कि क्रिस वोक्स एक बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी है। हम इसे जोश टंग जैसे किसी व्यक्ति के लिए एक महान अवसर के रूप में देखते हैं। हमें पूरी गर्मियों में उसके जैसे किसी व्यक्ति की आवश्यकता हो सकती है।”

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 01, 2023 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें