DC vs CSK: आईपीएल 2023 में शुनिवार को दिल्ली और और चेन्नई के बीच मुकाबला होना है। एमएस धोनी के बारे में कहा जा रहा है कि यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। हालांकि धोनी की तरफ से अभी इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है। धोनी इस सीजन में काफी नीचे बल्लेबाजी करने आ रहे हैं। उनकी फिटनेस को लेकर सवाल है। अब टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी का बयान भी सामने आ गया है। हसी ने धीनी की फिटनेस पर अपडेट दिया।
और पढ़िए – प्लेऑफ पर धोनी की नजर, दिल्ली के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी चेन्नई
धोनी के घुटने की चोट कैसी है?
हसी ने कहा कि धोनी के नीचे बल्लेबाजी करने का कारण उनके घुटने की चोट है। उनका घुटना 100 फीसदी ठीक नहीं है। वह खुद भी चाहते हैं कि ऊपर बल्लेबाजी करने आएं। लेकिन घुटने की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है। धोनी नहीं चाहते कि ऊपर आएं और तेज दो रन दौड़ें, जिससे उनके घुटने पर जोर पड़े। धोनी को रन दौड़ते समय लंगड़ाते हुए देखा गया। उन्हें कठिनाई हो रही है, इसके बावजूद विकेटकीपिंग कर रहे हैं। साथ ही बल्ले से भी मूल्यवान कैमियो खेल रहे हैं।
धोनी की वजह से मिलता है हर मैदान पर समर्थन
हसी ने कहा, “वह पूरे टूर्नामेंट में जितना हो सके उतना अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं। धोनी किसी भी स्टेडियम में खेले जाने वाते हैं तो उन्हें दर्शकों का पूरा समर्थन मिलता है। वह एक पल के लिए भी स्क्रीन पर आते हैं तो पूरा स्टेडियम गूंजने लगता है भले ही वह विपक्षी टीम का मैदान हो। हसी ने धोनी की वजह से सीएसके को मिलने वाले समर्थन को लेकर कहा, ”सबसे पहले एमएस की वजह से एक टीम के रूप में हमें जो समर्थन मिला है वह अद्भुत है।
और पढ़िए – विराट कोहली की बैटिंग देख डरे कंगारू, पोंटिंग ने अपनी टीम को दी चेतावनी
धोनी ने 13 मैच की नौ पारियों में 98 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 196.00 का रहा है। चेन्नई के कप्तान तीन चौके और 10 छक्के लगाए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें