---विज्ञापन---

WTC Final: विराट कोहली की बैटिंग देख डरे कंगारू, पोंटिंग ने अपनी टीम को दी चेतावनी

WTC Final: भारत पर अभी आईपीएल का खुमार चढ़ा है। आईपीएल के बाद अगले महीने भारत और ऑस्ट्रेलियन के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मैच से पहले विराट कोहली ने कंगारूओं को डरा दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस दिग्गज खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को 100 रन […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 20, 2023 13:55
Share :
Virat Kohli

WTC Final: भारत पर अभी आईपीएल का खुमार चढ़ा है। आईपीएल के बाद अगले महीने भारत और ऑस्ट्रेलियन के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मैच से पहले विराट कोहली ने कंगारूओं को डरा दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस दिग्गज खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को 100 रन की पारी खेली। उनके क्लासिक्ल पारी को देख ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग डर गए हैं।

और पढ़िए –  ‘धोनी 100 फीसदी फिट नहीं हैं’ चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच ने बताया उनके घुटने का हाल

---विज्ञापन---

अगले महीने इंग्लैंड में खेला जाएगा WTC Final

विराट कोहली ने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया कि वह आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाज बनने के लिए अपनी तकनीक में बदलाव नहीं करेंगे क्योंकि उनका डब्ल्यूटीसी फाइनल अगले महीने 7 जून से शुरू होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का कहना है कि विराट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है। पोंटिंग ने कोहली से बातचीत का खुलासा किया।

अपने सर्वश्रेष्ठ में वापस आ गए हैं विराट

पोंटिंग ने कहा, ‘करीब एक महीने पहले विराट से मेरी मुलाकात हुई थी, जब हम बेंगलुरु में थे। मेरी उनसे उनकी बल्लेबाजी पर बात हुई। उसने मुझसे कहा कि वह वास्तव में ऐसा महसूस करता है कि वह लगभग अपने पूर्ण सर्वश्रेष्ठ में वापस आ गया है। पोंटिंग ने फिर कोहली के शतक की चर्चा करते हुए कहा, ”वह आईपीएल में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। मुझे यकीन है कि उनका विकेट ऐसा होगा जिसे हासिल करने के बारे में सभी ऑस्ट्रेलिया सोच रहे होंगे।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए – PBKS vs RR: सैम कुरेन के सामने कंधे पर बल्ला रखकर भागे हेटमायर, जानिए वजह

लगातार बल्ले से निकल रहे हैं रन

दो साल के लंबे खराब दौर से गुजरने के बाद कोहली ने धीरे-धीरे पिछले साल एशिया कप से अपने टच में लौट आए हैं। कोहली ने पिछले साल एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर वापसी की। विराट ने फिर टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद वनडे में भी उनके बल्ले से शतक निकला। शायद यह एक प्रमुख कारण है कि पोंटिंग डब्ल्यूटीसी फाइनल को भारत के शीर्ष क्रम और कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण के बीच की लड़ाई मानते हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: May 20, 2023 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें