Vikas Thakur: कॉमनवेल्थ के पांचवे दिन भारतीय वेटलिफ्टर विकास ठाकुर सिल्वर मेडल जीतर सुर्खियों में आए गए। उन्होंने मेंस 96 Kg कैटेगरी में सिल्वर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता और सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में जश्न मनाया।
और पढ़िए – आज ‘करो या मरो’ का मुकाबला, जीतते ही सेमीफाइन में पहुंचेगी भारतीय टीम, इस प्लेयर को मिलेगा मौका!
विकास के लिए मंगलवार का दिन खास रहा, क्योंकि दो अगस्त को उनकी मां का जन्मदिन था और इसी दिन बेटे ने कॉमनवेल्थ गेम्स में चांदी जीतकर जन्मदिन पर मां आशा को बड़ा तोहफा दिया है। वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने जब मेडल जीता तो परिवार ने इस ऐतिहासिक लम्हे को टीवी पर अपनी आंखों से देखा।
Medals stream continues:
Congratulations to the team Table tennis for clinching🥇, Badminton mixed team settles for🥈and vikas Thakur for achieved 🥈in weightlifting. Their determination towards sports is commendable. Wishing everyone best for upcoming endeavours.#CWG2022 pic.twitter.com/VPBfCDk0Zu
— Tankadhar Tripathy (मोदी का परिवार)🇮🇳 (@tankadharbjp) August 3, 2022
पदक पक्का होते ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। परिवार में खुशी का माहौल है। बेटे के मेडल जीते पर पिता बृजलाल ठाकुर बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि विकास का बचपन से ही खेलों में रुझान था। इस दौरान वेटलिफ्टंग के प्रति झुकाव हो गया। फिर पूरी लगन से इस खेल को अपना लिया।
‘पदक जीतकर करूंगा शादी’
पिता बृजलाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास कुंवारा है और कॉमनवेल्थ गेम्स में जाने से पहले हमने उसकी शादी कराने के बारे में कहा था। तब उसने कहा कि वह अभी शादी नहीं करेगा। पदक जीत कर आऊंगा तो शादी करूंगा। यह बात उसने सच कर दिखाई है। मैं बहुत खुश हूं। उसने देश को खुश कर दिया है। अब उसकी शादी धूमधाम से कराएंगे। हमारी इच्छा है कि वह आगे भी पदक जीते।
Hearty congratulations to our Punjabi boy Vikas Thakur on winning the Silver medal in men's 96kg weightlifting category at #CWG2022.
Your passion for the sport is highly appreciable and truly inspiring.Kudos!!#CWG2022#proudforindia pic.twitter.com/E0VvFyrxtS
— Jagdish Kumar Jagga (@JagdishKJagga) August 3, 2022
और पढ़िए – इस बड़े टूर्नामेंट से जॉनी बेयरस्टो ने नाम लिया वापस, सामने आयी ये वजह
मां की खुशी का ठिकाना नहीं
बेटे की उपलब्धि पर मां की खुशी का ठिकाना नहीं है। विकास ठाकुर की मां आशा ठाकुर ने बताया कि बेटे ने जन्मदिन पर बड़ा तोहफा दिया है। उसने फोन कर मुझे बधाई भी दी और कहा था कि मां जिस दिन आपका जन्मदिन है। उसी दिन मैं मेडल जीतना चाहता हूं और आप को और देश को तोहफा देना चाहता हूं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By