World Cup 2023: अफगानिस्तान ने विश्व कप मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम विश्व चैंपियन इंग्लैंड को इस कदर एकतरफा मात दे पाएगी, लेकिन अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर सभी को चौंका दिया है। क्या आपको बता है कि भारत भी वनडे विश्व कप में दो बार बड़ा उलटफेर का शिकार हो गया है। चलिए आपको दोनों उलटफेर के बारे में बताते हैं।
जिम्बाब्वे ने 1999 में किया था उलटफेर
भारत वनडे विश्व कप में दो बार उलटफेर का शिकार हुआ है। भारत पहली बार साल 1999 में उलटफेर का शिकार हुआ था। इस दौरान जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया के साथ खेल कर दिया था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि उस समय जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम भारत को हरा पाएगी, लेकिन जिम्बाब्वे ने ये कर दिखाया। जिम्बाब्वे ने ग्रुप चरण मुकाबले में भारत को 3 रन से हराकर सभी को चौंका दिया था। यह मैच विश्व कप का बड़ा उलटफेर माना जाता है।
ये भी पढ़ें:- ENG vs AFG मैच के दौरान बदतमीजी पर उतरे सैम करन, कैमरामैन को दिया धक्का, Watch Video
बांग्लादेश भी कर चुका है भारत के साथ उलटफेर
जिम्बाब्वे के अलावा बांग्लादेश भी भारत के साथ उलटफेर कर चुका है। बांग्लादेश ने ये काम 2007 के विश्व कप मैच में किया था। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप मैच में भारत को कड़ी शिकस्त दे दी थी। इस दौरान बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराया था। यह मुकाबला भी विश्व कप के बड़े उलटफेर में गिना जाता है। इस हार के बाद भारत को विश्व कप में ग्रुप चरण से बाहर होना पड़ा था। भारत को आज भी इस मैच के हारने का मलाल होता है, क्यों कि इस सीजन भारत शानदार प्रदर्शन से गुजर रहा था, लेकिन बांग्लादेश से हार के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया।