---विज्ञापन---

ENG vs AFG मैच के दौरान बदतमीजी पर उतरे सैम करन, कैमरामैन को दिया धक्का, Watch Video

ENG vs AFG: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान सैम करन का कैमरामैन के साथ बदतमीजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 16, 2023 13:15
Share :
Sam Curran misbehaved pushed cameraman During Afghanistan vs England match world cup 2023 watch video
सैम करन।

ENG vs AFG: आईसीसी विश्व कप का 13वां मुकाबला अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चारों खाने चित करते हुए 69 रन से इस मैच को अपने नाम कर लिया है। यह इंग्लैंड के लिए काफी शर्मनाक हार रही। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के साथ बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करन कैमरामैन के साथ बदतमीजी करते दिखे।

गिरते-गिरते बचा कैमरामैन

सैम करन का कैमरामैन के साथ बदतमीजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल कप्तान ने सैम करन को गेंदबाजी के लिए नौंवी ओवर थमाई। इस ओवर में सैम को जमकर मार पड़ी और एक ही ओवर में 20 रन लुटा दिए। इससे सैम काफी नाराज थे। इस ओवर के बाद उन्हें फिल्डिंग के लिए बाउंड्री पर भेजा गया। इस दौरान कैमरामैन सैम करन की फोटो लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सैम ने उन्हें धक्का दे दिया। इससे वीडियो पूरी तरह से हिलने लगा। धक्का देने के बाद कैमरामैन गिरते-गिरते बचे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: बाबर के बोल्ड होने पर आग बबूला हुआ नन्हा फैन, बोतल मारकर गिरा दी टीवी, Watch Video

अफगानिस्तान ने कर दिया खेल

सैम करन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं। ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आईसीसी करन को बदतमीजी करने के लिए कुछ सजा भी दे सकते हैं। बता दें कि अफगानिस्तान ने इस मुकाबले को अपने नाम कर विश्व कप में जीत का सूखा खत्म कर दिया है। अफगानिस्तान वनडे विश्व में आखिरी मुकाबला 2015 में जीता था, इसके बाद पहली बार उन्होंने इंग्लैंड को हराते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस जीत के साथ ही 2023 विश्व कप में अफगानिस्तान ने जीत का खाता भी खोल दिया है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Oct 16, 2023 11:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें