नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में असली खिलाड़ी की पहचान होती है। पांच दिन तक चलने वाले मैच में खिलाड़ी को हर वो मौका मिलता है, जिससे वह खुद को साबित कर सके। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ब्रैंडन मावुता ने। ब्रैंडन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन अपनी टीम के लिए निचले क्रम पर इतनी शानदार बल्लेबाजी की कि दुनिया दंग रह गई। वे ऐसे समय बल्लेबाजी करने आए जब जिम्बाब्वे के 7 खिलाड़ी 192 रन बनाकर आउट हो चुके थे, लेकिन एक छोर से गैरी बैलेंस ने पारी को संभाला तो दूसरे छोर से मावुता ने वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली।
9 चौके ठोके और शानदार अर्धशतक जड़ा
नौवें नंबर पर उतरे मावुता मैदान पर लंबे समय तक टिके रहे। उन्होंने 9 चौके ठोके और शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने आठवें विकेट के लिए गैरी बैलेंस के साथ मिलकर 135 रन की साझेदारी की। मावुता ने 132 गेंदें खेलीं और 9 चौके ठोक कुल 56 रन जड़े। हालांकि शानदार बल्लेबाजी कर रहे मावुता को 117वें ओवर में जेसन होल्डर ने शिकार बना लिया। होल्डर ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर मावुता को बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
और पढ़िए –इंडिया के खिलाफ ये खिलाड़ी बनेगा तुरुप का इक्का, एडम गिलक्रिस्ट का विराट-रोहित को चैलेंज
Gary Ballance and Brandon Mavuta have led Zimbabwe's fightback 🙌
---विज्ञापन---Watch #ZIMvWI live and FREE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺
📝 Scorecard: https://t.co/kWH1ac3IPs | 📸: @ZimCricketv pic.twitter.com/AKsJaX8cUJ
— ICC (@ICC) February 7, 2023
#1stTest – Day 4: After 113 overs, 🇿🇼 are 313-7
(Ballance 107*, Mavuta 52*), trail West Indies 🌴 by 134 runs
Watch every ball live and FREE on https://t.co/IYzYrrprg4 📺#ZIMvWI | #VisitZimbabwe | #FillUpQueensSportsClub pic.twitter.com/4op6FB2nGV
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) February 7, 2023
पहली पारी में 5 विकेट चटकाए
इससे पहले इस यंग प्लेयर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली पारी में 41 ओवर में 140 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 5 मेडिन ओवर फेंके। खास बात यह है कि वेस्ट इंडीज ने 6 विकेट पर 447 रन बनाकर पारी घोषित की। जिसमें से 5 विकेट मावुता ने चटकाए। अपना केवल तीसरा ही टेस्ट खेल रहे मावुता ने केल मेयर्स को 20, रेमन रीफर को 2, जर्मेन ब्लैकवुड को 5, रोस्टन चेज को 7 और जेसन होल्डर को 11 रन पर पवेलियन भेजा। इस तरह उन्होंने अपने तीसरे ही टेस्ट में 5 विकेट चटकाकर सुर्खियां बटोर लीं।
और पढ़िए –Exclusive: ‘जब वो 200 रन बना सकता है…’, ईशान किशन के कोच ने किया बड़ा दावा
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें