---विज्ञापन---

World Cup 2023 के बाद बाबर की होगी छुट्टी! कौन होगा पाक टीम का अगला कप्तान?

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 के बाद बाबर आजम की कप्तानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बड़ा फैसला सुना सकता है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 7, 2023 23:36
Share :
zaka ashraf on babar azam captaincy icc odi world cup 2023
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: इन दिनों पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप 2023 में खेल रही है तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी कुछ उथल-पुथल चल रही है। विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अभी भी पाक टीम पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की तलवार लटक रही है।

वहीं अब तलवार लटक रही है बाबर आजम की कप्तानी पर। बताया जा रहा है कि विश्व कप 2023 के बाद बाबर आजम की कप्तानी जा सकती है। हालांकि बाबार आजम के बाद पाक टीम का नया कप्तान कौन होगा इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- AFG vs AUS: अजय जडेजा ने ड्रेसिंग रूम में किया डांस, मार्नस लाबुशेन की शिकायत के बाद आया रिएक्शन

कौन लेगा बाबर की कप्तानी पर फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जाका अशरफ ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि, “मैं अकेला ये फैसला नहीं ले सकता कि बाबर कप्तान रहेंगे या नहीं। इसको लेकर टेक्निकल कमेटी फैसला करेगी जिसके अध्यक्ष मिस्बाह उल हक हैं। इसके अलावा इस कमेटी में मोहम्मद हफीज भी हैं। टेक्निकल कमेटी की बैठक के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर जो भी सलाह देंगे उस आधार पर ही बाबर की कप्तानी पर फैसला सुनाया जाएगा।”

विश्व कप में पिछड़ी पाक टीम

बता दें, विश्व कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में पाक टीम का उतना शानदार प्रदर्शन नहीं देखने को मिला जितना टूर्नामेंट से पहले बताया जा रहा था। अभी तक विश्व कप 2023 में पाकिस्तान ने 8 में से 4 मैच जीते हैं। फिलहाल पाक टीम 8 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है।

पाक टीम के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन भी विश्व कप में उतना खास नहीं रहा है। इस विश्व कप के दौरान कई बार बाबर की कप्तानी पर भी सवाल उठ चुके हैं। अब पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ खेलना है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाक टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा।

First published on: Nov 07, 2023 09:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें