---विज्ञापन---

AFG vs AUS: अजय जडेजा ने ड्रेसिंग रूम में किया डांस, मार्नस लाबुशेन की शिकायत के बाद आया रिएक्शन

Ajay Jadeja Dance in Dressing Room AFG vs AUS: अफगानिस्तान टीम के मेंटर अजय जडेजा ड्रेसिंग रूम में कदम थिरकाते नजर आए।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 7, 2023 20:12
Share :
AFG vs AUS: Ajay Jadeja dance in dressing room, reaction came after Marnus Labuschagne Complains
AFG vs AUS: Ajay Jadeja dance in dressing room, reaction came after Marnus Labuschagne Complains

Ajay Jadeja Dance in Dressing Room AFG vs AUS: अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहा मुकाबला एक बार फिर एक और ‘अपसेट’ की ओर बढ़ रहा है। 15 ओवर के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिर चुके हैं। हालांकि इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस भी सामने आई। जहां एक ओर वॉर्नर-राशिद के बीच कहासुनी हो गई तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम में हो रही हलचल की अंपायर से शिकायत कर दी। हालांकि इस दौरान अजय जडेजा ने इस शिकायत पर जमकर मजे लिए।

ये वाकया छठे ओवर बाद देखने को मिला। छठे ओवर में मिचेल मार्श के आउट होने के बाद लाबुशेन क्रीज पर आए। इस दौरान अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम के अंदर हलचल बढ़ने लगी। जिससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का ध्यान भटकने लगा। इसके बाद लाबुशेन ने अंपायर से इसकी शिकायत की, तो थोड़ी ही देर बाद अफगानिस्तान के मेंटर अजय जडेजा मजाकिया अंदाज में डांस करने लगे। उन्हें ऐसा करते देख क्रिकेट फैंस की हंसी छूट गई। जडेजा का ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

इस विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की सफलता में जडेजा का अहम योगदान रहा है। सितंबर 2023 में टीम के मेंटर के रूप में नियुक्त किए गए अजय जडेजा ने टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में भूमिका निभाई है।

https://twitter.com/aqqu___/status/1721890130183729614

https://twitter.com/realsimente/status/1721890960123248955

https://twitter.com/Swetha_little_/status/1721891597477089545

अफगानिस्तान की टीम पर भी जडेजा का प्रभाव काफी रहा है। उनके मार्गदर्शन में टीम ने टूर्नामेंट में अब तक चार जीत दर्ज की है। वह टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में है। यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि अफगानिस्तान ने 2023 संस्करण से पहले दो विश्व कप में केवल एक जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें: AFG Vs AUS: किस बात पर गुस्से से लाल हुए डेविड वॉर्नर? राशिद खान से हो गई कहासुनी

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 07, 2023 08:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें