Most Losing ODI Match in 2023: वनडे क्रिकेट के लिए साल 2023 काफी खास था। आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ओडीआई विश्व कप इसी साल भारत में खेला गया। भारतीय टीम भले ही इस विश्व कप खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी, लेकिन कुल मिलाकर भारत के लिए भी यह साल काफी अच्छा रहा। हालांकि कुछ ऐसे भी टीमें रहीं जिसके लिए यह साल काफी अनलकी साबित हुआ। चलिए आपको इस साल खेले गए ओडीआई मैचों का रिकॉर्ड बताते हैं। वह कौन सी टीम रही, जिसके हाथ ओडीआई मैचों में सबसे अधिक हार लगी।
NZ vs BAN: Bang Indian opener's record century was ruined, N New Zealand won the second ODI and sealed the series #NZvsBAN #ODISeries #Haris #NewZealand #Cricket #IPLAuction
---विज्ञापन---— Pawan Shandilya (@pawanshandilya8) December 20, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: 31 साल, 9 सीरीज; टीम इंडिया को नहीं मिली एक भी जीत, क्या रोहित शर्मा पूरा करेंगे सपना?
बांगलादेश बनी सबसे अनलकी टीम
साल 2023 में सबसे अधिक मैच हारने वाली टीम बांग्लादेश बनी है। बांग्लादेश ने 2023 में कुल 32 वनडे मैच खेले, इनमें से 18 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में बांग्लादेश के लिए यह साल सबसे अनलकी साबित हुआ है। इसके बाद सबसे अधिक ओडीआई मैच हारने वाली टीम यूएई बनी है। यूएई ने भी इस साल कुल 26 मुकाबले खेले, इनमें से 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। आपको जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन इस लिस्ट में न्यूजीलैंड का भी नाम शामिल है।
A dominant win for Bangladesh sees them finish the three-match ODI series on a high 🙌#NZvBAN | https://t.co/LHjGAUb5Zo pic.twitter.com/XWg6f6SO23
— ICC (@ICC) December 23, 2023
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड की खास क्रिकेट टीम करेगी भारत का दौरा, पांच मैचों की होगी ऐतिहासिक टी20 सीरीज
श्रीलंका का भी नाम लिस्ट में शामिल
आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम न्यूजीलैंड इस साल खेले गए कुल 33 मैचों में 17 मैच हार चुकी है। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर श्रीलंका की टीम है। इस टीम का प्रदर्शन इस साल अच्छा नहीं रहा, श्रीलंका को विश्व कप से भी बुरी तरह बाहर होना पड़ा। श्रीलंका ने इस साल कुल 31 मुकाबले खेले, इनमें से 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वैसे तो नीदरलैंड ने इस साल बहुत कमाल किया है। नीदरलैंड ने आईसीसी विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराकर बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया था, लेकिन कुल मिलाकर देखें तो नीदरलैंड को भी इस साल खेले गए कुल 22 मैचों में 16 मुकाबले गंवाने पड़े हैं।