---विज्ञापन---

WTC Final 2023:सूजी अंगुली के साथ बैटिंग करते रहे रहाणे, पत्नी ने भी किया सलाम, लिखा प्यार भरा मैसेज

WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें आमने-सामने हैं। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में अजिंक्य रहाण ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने उंगली में चोट लगने के बाद भी मोर्चा संभाले रखा और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। टीम के लिए […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 10, 2023 17:24
Share :
Ajinkya rahane
Ajinkya rahane

WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें आमने-सामने हैं। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में अजिंक्य रहाण ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने उंगली में चोट लगने के बाद भी मोर्चा संभाले रखा और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। टीम के लिए रहाणे का समर्पण देख उनकी पत्नी राधिका ने जमकर प्यार लुटाया है।

पत्नी राधिका ने रहाणे की तारीफ में किया ये पोस्ट

पत्नी राधिका धोपावकर ने टीम के प्रति पति अजिंक्य रहाणे के समर्पण को सलाम किया है। राधिका ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट साझा करते हुए लिखा ‘अपनी सूजी हुई अंगुली के बावजूद आपने स्कैन के लिए इनकार कर दिया और अविश्वसनीय निस्वार्थता और दृढ़ संकल्प से बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित किया। आपने सभी को बहुत प्रेरित किया और क्रीज पर अपनी जगह बनाई। मुझे आपकी अटूट टीम भावना पर हमेशा गर्व है। आपको बहुत-बहुत प्यार।’

---विज्ञापन---

दरअसल, लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले रहाणे ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मुश्किल समय में बेहतरीन पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के सामने भारत के फॉलोऑन टालने में अहम भूमिका निभाई।

शार्दुल के साथ 109 रनों की साझेदारी की

अजिंक्य रहाणे पहली पारी में शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 89 रनों की अहम पारी खेली। इस दौरान 11 चौके और एक छक्का लगाया। रहाणे ने टीम के लिए शार्दुल ठाकुर (51) के साथ मिलकर 109 रनों की साझेदारी की। जिसके दम पर टीम इंडिया ने ट्रेलिया को निर्णायक बढ़त नहीं लेने दिया।

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो आज फाइनल मुकाबला का चौथा दिन है। चौथे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर पारी में 274 रनों की लीड ले ली है। एलेक्स कैरी 41 जबकि मिचेल स्टार्क 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 3, उमेश यादव ने 2 और एक विकेट सिराज ने निकाला है।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jun 10, 2023 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें