WTC Final 2023: 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस बड़े फाइनल को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि ‘इस मुकाबले में टीम इंडिया के विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की अपनी टीम के लिए भूमिका अहम रहने वाली है। ऑस्ट्रेलिया टीम भी इन्हीं दो खिलाड़ियों के बारे में बात कर रही होगी।’
पोंटिंग ने पुजारा को लेकर कही ये बात
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना किसी शक के विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बारे में बात कर रही होगी। पुजारा अपनी टीम के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके हैं। संभावना है कि ओवल की ये पिच भी ऑस्ट्रेलिया जैसी ही होगी। कंगारू टीम को पता है कि पुजारा को जल्द से जल्द आउट करना होगा।ट’
रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर कही ये बात
रिकी पोंटिंग ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘पुजारा के अलावा ऑस्ट्रेलिया को ये भी पता है कि पिछले कुछ हफ्ते से विराट कोहली अपने बेस्ट फॉर्म में आ गए हैं, भले ही वो टी20 क्रिकेट क्यों ना हो। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें इस तरह की फीलिंग आ रही है कि जैसे वो अपने पुराने लय में आ गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये एक बड़ी चेतावनी है।’
दोनों दिग्गज शानदार फार्म में हैं
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की ने हाल में काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। चार मैचों में उन्होंने तीन शतक जड़ दिए थे। खास बात ये है कि पुजारा का इंग्लैंड में इंटरनेशनल रिकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने 15 टेस्ट में एक शतक और पांच अर्धशतक सहित 829 रन बनाए हैं। उधर विराट कोहली शानदार फार्म में हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है
इंडिया स्क्वाड: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (wk), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव , जयदेव उनादकट
रिजर्व प्लेयर, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़