Saturday, June 3, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

WPL 2023: प्लेऑफ में पहुंची यूपी वॉरियर्ज, ये दो टीमों पहले ही कर चुकी हैं क्वालिफाई

WPL 2023: यूपी वॉरियर्ज विमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। यूपी ने आज गुजरात को हराया।

WPL 2023: गुजरात जायंट्स को रोचक मुकाबले में हराकर यूपी वॉरियर्ज विमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। यूपी ने आज रोमाचंक मुकाबले में गुजरात को 3 विकेट से हराया। यूपी के जीतते ही बेंगलुरू और गुजरात प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। अब बचे हुए मुकाबलों से आगे का समीकरण तय होगा।

मुंबई-दिल्ली पहले ही प्लेऑफ

यूपी से पहले मुंबई इंडियंस 6 मैचों में पांच जीत के साथ पहले ही प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी है, अब यूपी प्लेऑफ में आ गई है। ऐसे में इन तीन टीमों से कोई एक टीम टॉप पर रहकर सीधे फाइनल में एंट्री करेगी।

और पढ़िए –NZ vs SL: कप्तानी छोड़ना चाहते हैं दिमुथ करुणारत्ने, बताई बड़ी वजह

यूपी ने 3 विकेट से जीता मैच

डबल डेकर के पहले मुकाबले में आज गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। जहां गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रनों का शानदार स्कोर बनाया था। लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी ने शानदार खेल दिखाया और आखिरी ओवर में 1 बॉल रहते 7 विकेट खोकर यह स्कोर बना लिया। यूपी की तरफ से ग्रेस हैरिस ने 72 रन ताहलिया मैक्ग्रा ने 57 रनों की जोरदार पारी खेली।

और पढ़िए –‘स्क्रिप्टेड कप्तानी करते हैं बाबर आजम…’, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

यूपी वॉरियर्ज

एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, पार्श्वी चोपड़ा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, किरण नवगिरे, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।

गुजरात जायंट्स

स्नेह राणा (कप्तान), एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सोफिया डंकली, लौरा वुलफार्ट, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गार्थ, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल और अश्विनी कुमारी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -