नई दिल्ली: वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) में आरसीबी ने वो कर दिखाया, जो अब तक नहीं हुआ। एक के बाद एक लगातार करारी हार झेल रही आरसीबी ने शनिवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 27 गेंद शेष रहते 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
जायंट्स की ओर से दिए गए 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि दुनिया दंग रह गई। एक से एक बेहतरीन शॉट खेलकर डिवाइन ने महज 36 गेंदों में 9 चौके-8 छक्के ठोक 275 की स्ट्राइक रेट से 99 रन ठोक डाले। हालांकि वे सेंचुरी से महज एक रन से चूक गईं, लेकिन इससे पहले ही वे अपनी टीम को जीत के मुहाने पर ले गईं।
और पढ़िए – NZ vs SL: दिमुथ करुणारत्ने ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी
Unbelievable 🙁
99 off just 36 deliveries! Take a bow 👏👏
---विज्ञापन---Sophie Devine departs just one run short of the 100-run mark!
Follow the match ▶️ https://t.co/uTxwwRnRxl#TATAWPL | #RCBvGG pic.twitter.com/WqlZjOZsIk
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 18, 2023
BOOM 💥
6️⃣4️⃣4️⃣6️⃣4️⃣@RCBTweets have crossed FIFTY in the fourth over 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/uTxwwRnRxl#TATAWPL | #RCBvGG pic.twitter.com/8B18NN4TRI
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 18, 2023
स्मृति मंधाना ने बनाए 37 रन
रही सही कसर एलिस पेरी और हीदर नाइट ने पूरी कर दी। पेरी ने 19 और नाइट ने 22 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को महज 15.3 ओवर में ही जीत दिला दी। कप्तान स्मृति मंधाना ने 37 रनों का योगदान दिया। वहीं जायंट्स की ओर से लौरा वोलवार्ड ने 68 और एश्ले गार्डनर ने 41 रनों की पारी खेली। आरसीबी की गेंदबाज श्रेयंका पाटिल ने 2 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
Make that TWO wins in a row for @RCBTweets 🔥🔥
A special chase and an emphatic victory 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/uTxwwRnRxl#TATAWPL | #RCBvGG pic.twitter.com/xSgr1lhYbS
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 18, 2023
अब आरसीबी को दर्ज करनी होगी इसी तरह की जीत
इस जीत के बाद आरसीबी 7 मैचों में 5 हार और 2 जीत के बाद 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि गुजरात जायंट्स 7 मैचों में से 5 में हार के बाद सबसे नीचे आ गई है। आरसीबी का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से 21 मार्च को होगा। यदि उसे एलिमिनेटर की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो इस मुकाबले में इसी तरह की जीत दर्ज करनी होगी। पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। जबकि टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल खेलेगी। हर टीम को 8-8 मुकाबले खेलने हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By